वसीम अकरम ने दी जसप्रीत बुमराह को सलाह, कहा- काउंटी क्रिकेट के पीछे ना भागें, आराम करें

जसप्रीत बुमराह ने अभी तक काउंटी क्रिकेट नहीं खेला है और वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शीर्ष गेंदबाजों में से एक हैं...

By भाषा | Published: May 10, 2020 09:10 PM2020-05-10T21:10:35+5:302020-05-10T21:10:35+5:30

Choose rest over County cricket: Akram's advice to Bumrah | वसीम अकरम ने दी जसप्रीत बुमराह को सलाह, कहा- काउंटी क्रिकेट के पीछे ना भागें, आराम करें

वसीम अकरम ने दी जसप्रीत बुमराह को सलाह, कहा- काउंटी क्रिकेट के पीछे ना भागें, आराम करें

googleNewsNext

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने कहा कि जसप्रीत बुमराह जैसे गेंदबाज को इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलने पर ध्यान नहीं देना चाहिए क्योंकि वह पहले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं।

आईपीएल का कार्यक्रम भी काफी व्यस्त होता है। अकरम ने कहा, ‘‘अब काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। बुमराह जैसा शीर्ष गेंदबाज, जो भारत का नंबर एक गेंदबाज है, को मैं सुझाव देना चाहूंगा कि वह आराम करें और काउंटी क्रिकेट खेलने के पीछे ना भागें। युवा खिलाड़ियों को गेंदबाजी सीखने के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ज्यादा खेलना चाहिए।’’

स्विंग के सुल्तान के नाम से पहचाने जाने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि टी20 के दौर में भी टेस्ट क्रिकेट का महत्व सबसे ज्यादा है। बायें हाथ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक अकरम ने आकाश चोपड़ा के यू्-ट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘टी20 शानदार प्रारूप है। वहां काफी पैसा है। मैं खिलाड़ियों के लिए पैसे की जरूरत को समझता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टी20 में कोई गेंदबाजी की कला नहीं सीख सकता। मैं खिलाड़ियों को टी20 के प्रदर्शन पर नहीं आंकता हूं, मैं उनका आंकलन टेस्ट मैच के प्रदर्शन पर करता हूं।’’

Open in app