IND vs AUS: पुजारा के फैन हुए ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा, 'उनके जैसी एकाग्रता सचिन और द्रविड़ में भी नहीं देखी'

Cheteshwar Pujara: भारतीय स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को लेकर जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी एकाग्रता

By भाषा | Published: January 10, 2019 5:17 PM

Open in App

सिडनी, 10 जनवरी: ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने किसी बल्लेबाज में भारत के टेस्ट स्टार चेतेश्वर पुजारा की तरह की एकाग्रता नहीं देखी जो इस मामले में महान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ देते हैं। 

पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मिली 2-1 की जीत के दौरान मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार हासिल किया जिसमें तीन शतक भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की पहली टेस्ट सीरीज में जीत के बाद पहली बार बोलते हुए लैंगर ने कहा कि पुजारा की एकाग्रता उनके गेंदबाजों के लिये एक चुनौती था। 

लैंगर ने कहा, 'मैंने ऐसा बल्लेबाज नहीं देखा जो गेंद को इतनी करीब से देखे जैसा पुजारा करते हैं और इसमें सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। उनका ध्यानचित्त होना हमारे लिये चुनौती था। हमें उनकी तरह बेहतर होते रहना होगा, हमारे सभी बल्लेबाजों और गेंदबाजों को।' 

लैंगर ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने टेस्ट सीरीज में गेंदबाजी करने में जी जान लगा दी विशेषकर मेलबर्न और सिडनी में। शनिवार से यहां शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले लैंगर ने कहा, 'हमारे खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे थे और वे ठीक प्रदर्शन कर रहे हैं। मेलबर्न और सिडनी में पहली पारी में, ईमानदारी से कहूं तो उन्होंने हमें परेशान कर दिया क्योंकि जब आप दो दिन तक मैदान में होते हो और वो भी एक स्पिन गेंदबाज के साथ तो इससे ग्रुप की सारी ऊर्जा खत्म हो जाती है।' 

उन्होंने कहा, 'हमारे पास सर्वश्रेष्ठ स्पिनर और तीन बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं जो लाजवाब चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली के खिलाफ गेंदबाजी कर रहे थे। इसलिये इससे आपकी मानसिक और शारीरिक ऊर्जा खत्म होती ही है।'

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराभारत Vs ऑस्ट्रेलियासचिन तेंदुलकरराहुल द्रविड़

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या