चेतेश्वर पुजारा ने शेयर की ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की तस्वीर, लिखा, 'उस ड्रेसिंग रूम में वापस जाने का इंतजार नहीं कर सकता'

Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम की ऐतिहासिक जीत की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उन्हें ड्रेसिंग रूम में वापसी का इंतजार है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 03, 2020 11:48 AM

Open in App
ठळक मुद्देचेतेश्वर पुजारा ने शेयर की 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया पर टीम इंडिया की जीत की तस्वीरकोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार जीती थी टेस्ट सीरीज

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टेस्ट टीम की पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीत की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के बीच वापसी को बेताब हैं। पुजारा भारत के लिए आखिरी बार इस साल मार्च में क्राइस्टचर्च में  न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में खेले थे।  तस्वीर शेयर करते हुए पुजारा ने लिखा, 'खिलाड़ियों के साथ होने को मिस कर रहा हूं, उस ड्रेसिंग रूम में वापसी के लिए इंतजार नहीं कर सकता!' उनके साथ इस तस्वीर में कप्तान विराट कोहली. मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, मुरली विजय, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं, जो हाथों में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी थामे नजर आ रहे हैं।

टीम इंडिया को इस साल के अंत में करना है ऑस्ट्रेलिया का दौरा

ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी 20 विश्व कप पर संदेह के बादल छाए हैं, जिससे लग रहा है कि भारत की अगली श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया में ही एक टेस्ट सीरीज ही होगी। इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 3 दिसंबर से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों सीरीज के कार्यक्रम का ऐलान किया था। ये चारों टेस्ट मैच मैच गाबा, एडिलेड ओवल, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेले जाएंगे।

पुजारा आखिरी बार क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत के लिए खेले थे। यह मैच संयोगवश कोरोना संकट की वजह से क्रिकेट के थमने के बाद भारत द्वारा खेला गया भी आखिरी मैच था, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच बारिश से रद्द हो गया था और इसके बाद सीरीज ही कोरोना की वजह से स्थगित करनी पड़ी।

टॅग्स :चेतेश्वर पुजाराभारतीय क्रिकेट टीमभारत Vs ऑस्ट्रेलियाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या