टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा एक बेटी के पिता बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुजारा की प्तनी पूजा पाबरी ने इस कपल की पहली संतान को जन्म है। पुजारा की बेटी का जन्म 22 फरवरी 2018 को हुआ है। हालांकि अभी पुजारा ने सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि वह जल्द ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस खुशखबरी से अवगत कराएंगे।
पुजारा ने इससे पहले इस साल के पहले दिन अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि वे दोनों अपने पहले बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे हैं। पुजारा ने इस पोस्ट में लिखा था, 'हम अपने छोटी सी खुशी के भंडार के इसी साल आने की उम्मीद कर रहे हैं। आने वाला साल सभी के लिए खुशियों भरा हो।'
फरवरी में पुजारा ने अपनी शादी की सालगिरह पर भी अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'साथ के 5 साल और जल्द ही एक नन्हा मेहमान आने वाला है, आगे बेहतरीन समय है।'
पुजारा ने पूजा से 13 फरवरी 2013 में राजकोट में शादी की थी। इसके बाद से पूजा कई मौकों पर टीम इंडिया के मैचों के दौरान पुजारा को स्टेडियम में चियर करती नजर आईं। पिछले साल पुजारा जब काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड में थे तो पूजा उन्हें चियर करने के लिए वहां भी गई थीं।