IPL 2021, Chennai Super Kings: महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इस सीजन कुछ बदलाव के साथ हिस्सा लेने को तैयार है। पिछले साल प्लेऑफ से बाहर होने के बाद धोनी की टीम के लिए इस सीजन खुद को साबित करने की चुनौती होगी। चेन्नई की टीम में इस सीजन सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा खेलते नजर आएंगे।
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने बताया कि आइपीएल के 14वें सीजन में सीएसके के लिए एम एस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू और रवींद्र जडेजा का फॉर्म चिंता का विषय होगा। आकाश के मुताबिक यह सभी खिलाड़ी लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे हैं। ऐसे में अगर यह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो चेन्नई की राह इस साल भी मुश्किलों भरी रह सकती है।
चेन्नई सुपर किंग्स 2010, 2011 और 2018 में आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम की कोशिश इस बार भी चैंपियन बनने का होगी। आईपीएल में चेन्नई ने अब तक 10 बार प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। जबकि, 8 बार उसने फाइनल में खेलने का मौका मिला है। पिछला सीजन टीम के लिए खराब गुजरा था और वह प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बार होने वाली टीम बन गई थी।