IPL 2021 Auction: भारत के खिलाफ 18 गेंदों में 43 रन जड़ने वाले मोईन अली पर पैसों की बारिश, CSK ने 7 करोड़ देकर खरीदा

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली पर फ्रैंचाइजियों ने दिल खोलकर पैसे खर्च किए। लेकिन अंत में यह खिलाड़ी धोनी के चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़ा।

By अमित कुमार | Published: February 18, 2021 04:08 PM2021-02-18T16:08:31+5:302021-02-18T16:11:27+5:30

Chennai Super Kings make their first buy of auction snap Moeen Ali for Rs 7 crore | IPL 2021 Auction: भारत के खिलाफ 18 गेंदों में 43 रन जड़ने वाले मोईन अली पर पैसों की बारिश, CSK ने 7 करोड़ देकर खरीदा

मोईन अली। (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

googleNewsNext
Highlightsमहेंद्र सिंग धोनी की कप्तानी में अब इंग्लैंड के मोईन अली खेलते नजर आएंगे।भारत के खिलाफ चेन्नई में दूसरे टेस्ट मैच में 18 गेंदों में 43 रन बनाए थे।मोईन अली की टीम में आने से चेन्नई की टीम और मजबूत दिखाई पड़ती है।

IPL 2021 Auction, 14th season of Indian Premier League: चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 करोड़ रुपये देकर मोईन अली को खरीद लिया है। आईपीएल के इस सीजन मोईन अली चेन्नई के लिए खेलते नजर आएंगे। किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मोईन अली को लेकर काफी देर तक टक्कर होती रही। 

ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला शेन वॉटसन (39 वर्ष) का 2020 आईपीएल में प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहे थे। बीते आईपीएल में चेन्नई की टीम पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। ऐसे में मोईन अली की टीम में आ जाने से चेन्नई की ताकत बढ़ेगी। आईपीएल के ज्यादातर मैच चेन्नई अपने घरेलू मैदान चेपॉक में खेलेंगे। यहां कि पिच पर मोईन अली गेंद से भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। 

Open in app