ऑस्ट्रेलिया के अंडर -16 टीम में खेलेगा चेन्नई का ये स्पिन गेंदबाज, दोनों हाथों से करता है बॉलिंग

निवेतन के अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया के गैरी सॉबर्स की तरह ऑलराउंडर बनना चाहते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2018 19:05 IST2018-02-27T18:59:59+5:302018-02-27T19:05:06+5:30

chennai boy nivethan radhakrishnan selected in australia under 16 team | ऑस्ट्रेलिया के अंडर -16 टीम में खेलेगा चेन्नई का ये स्पिन गेंदबाज, दोनों हाथों से करता है बॉलिंग

निवेतन राधाकृष्णन

लंबे समय से अच्छे स्पिनर की तलाश कर रहे ऑस्ट्रेलिया ने चेन्नई के ऑलराउंडर निवेतन राधाकृष्णन को अपने आगामी सत्र के लिए अंडर-16 टीम में शामिल किया है। निवेतन तमिलनाडु की ओर से जूनियर स्तर पर क्रिकेट खेल चुके अन्बु सेलवन के बेटे हैं। अन्बु 2013 में अपने परिवार के साथ ऑस्ट्रेलिया चले गए थे और तब से न्यू साउथ वेल्स में सिडनी में जूनियर क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। 

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार अंडर-16 में चुने जाने के बाद निवेतन ने कहा, 'यह किसी सपने के सच होने जैसा है। मैं इस मिले मौके में अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा। पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज रेयान हैरिस इस टीम (अंडर-16) के कोच थे। ग्रेग चैपल चूंकि टीम का संचालन कर रहे हैं, मुझे लगता है कि जल्द ही कोई स्टार क्रिकेटर टीम का कोच बनेगा। मैं काफी उत्साहित हूं।'  

दोनों हाथों से गेंदबाजी करते हैं निवेतन

निवेतन की खासियत ये है कि वे दोनों हाथों से गेंदबाजी कर सकते हैं। निवेतन जब 6 साल के थे तो उन्होंने बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी शुरू की और फिर बाद में वह ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करने लगे। साथ ही निवेतन दाएं हाथ से मध्यम गति की तेज गेंदबाजी भी कर सकते हैं। यही नहीं, बाएं हाथ से बैटिंग करने वाले निवेतन सलामी बल्लेबाज की भी क्षमता रखते हैं। (और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2018: सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक बना चैंपियन, फाइनल में 41 रनों से दी मात)

गैरी सॉबर्स की तरह बनना चाहते हैं निवेतन

निवेतन के अनुसार वह ऑस्ट्रेलिया के गैरी सॉबर्स की तरह ऑलराउंडर बनना चाहते हैं। निवेतन ने कहा, 'मुझे सचिन तेंदुलकर की तकनीक पसंद है, कोहली का आक्रामक अंदाज अच्छा लगता है, स्टीव स्मिथ का गेम प्लान भाता है और शाकिब के आर्म बॉल सहित नाथन ल्योन की ऑफ स्पिन गेंदबाजी अच्छी लगती है। लेकिन मैं उसका अनुसरण करना चाहता हूं जो सर गैरी ने एक संपूर्ण ऑलराउंडर के तौर पर किया।'  

ल्योन की सलाह से मिला फायदा

निवेतन के मुताबिक उन्होंने अब तक केवल एक टॉप ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नाथन ल्योन से बात की है। निवेतन के अनुसार ल्योन के टिप्स ने उन्हें बेहतर गेंदबाज बनने में मदद की। निवेतन ने बताया कि ल्योन ने उन्हें ऐक्शन बदलने की सलाह दी और इसका फायदा भी उन्हें हुआ। (और पढ़ें- आईपीएल 2018: राजस्थान रॉयल्स के इस पूर्व खिलाड़ी को बनाया स्पिन गेंदबाजी कोच)

Open in app