सेलिब्रिटी क्रिकेट लीगः 24 मार्च को सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग से, विशाखापट्टनम में टक्कर

Celebrity Cricket League: कर्नाटक बुलडोजर, तेलुगु वारियर्स, भोजपुरी दबंग, मुंबई हीरोज, बंगाल टाइगर्स, पंजाब डी शेर, केरल स्ट्राइकर्स और चेन्नई गैंडों ने लीग चरण में भाग लिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 23, 2023 06:01 PM2023-03-23T18:01:01+5:302023-03-23T18:02:28+5:30

Celebrity Cricket League 2023 March 24 Sohail Khan's team Mumbai Heroes will face Manoj Tiwari team Bhojpuri Dabangg in Visakhapatnam | सेलिब्रिटी क्रिकेट लीगः 24 मार्च को सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग से, विशाखापट्टनम में टक्कर

फिल्मी सितारों के अद्भुत क्रिकेट कौशल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

googleNewsNext
Highlightsविष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया।सीसीएल 2023 को दर्शकों का अभूतपूर्व समर्थन मिला है। फिल्मी सितारों के अद्भुत क्रिकेट कौशल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।

Celebrity Cricket League: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया।

 

उन्होंने कहा, 'सीसीएल 2023 को दर्शकों का अभूतपूर्व समर्थन मिला है। फिल्मी सितारों के अद्भुत क्रिकेट कौशल ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। दर्शकों ने बड़ी संख्या में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मैच देखे। सेमीफाइनल और फाइनल भी अधिक मनोरंजन प्रदान करेंगे।

कर्नाटक बुलडोजर, तेलुगु वारियर्स, भोजपुरी दबंग, मुंबई हीरोज, बंगाल टाइगर्स, पंजाब डी शेर, केरल स्ट्राइकर्स और चेन्नई गैंडों ने लीग चरण में भाग लिया। सेमीफाइनल मैच में ओनर आनंद बिहारी यादव की टीम भोजपुरी दबंग और मुंबई हीरोज के बीच मुकाबला होगा और एक तेलुगु वॉरियर्स का सामना कर्नाटक बुलडोजर से होगा।

सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) भोजपुरी दबंग के प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने बताया की चार मैच जीत कर भोजपुरी दबंग अब सेमीफाइनल में जा चुकी है जिस का अगला मुकाबला सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज के साथ विशाखापटनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होगा।

भोजपुरी दबंग की टीम बहुत उत्साहित है इस मैच को खेलने के लिए तो सभी भोजपुरी दर्शकों से आग्रह है की 24  मार्च को जो जहां है वही से लाइव मैच देखना सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर। भोजपुरी दबंग के ब्रांड एम्बेसडर आम्रपाली दुबे और नीलम गिरी ने सब का मन उत्साहित करती रहती है उस के लिए वो दोनों बधाई के पात्र है। विशाखापट्टनम के स्टेडियम में भोजपुरिया दर्शक भारी संख्या में पहुंच कर भोजपुरी दबंग के खिलाड़ियों को उत्साहित करे।

भोजपुरी दबंग टीम: मनोज तिवारी (कप्तान), दिनेश लाल यादव , प्रवेश लाल यादव,विक्रांत सिंह,आदित्य ओझा,असगर खान,अयाज खान, जय यादव,वैभव राय, सुधीर सिंह,विकास सिंह वीरप्पन,उदय तिवारी,अंशुमान सिंह,राघव नईयर और रवि यादव है।

Open in app