शेन वॉटसन (26 गेंद में 44 रन) की धमाकेदार पारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम के पास चार प्वाइंट हो गए हैं और वह अंक तालिका में नंबर एक पर पहुंच गई है। इससे पहले चेन्नई ने बैंगलोर को पहले मैच में सात विकेट से हराया था।
दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेले गए इस मैच में दिल्ली की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन ही बनाने दिया। 148 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 51, ऋषभ पंत ने 25 और पृथ्वी शॉ ने 24 रनों का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दीपक चहर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली। वहीं चेन्नई की ओर से शेन वॉटसन के अलावा एमएस धोनी ने 32*, सुरेश रैना ने 30 और केदार जाधव ने 27 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की ओर से अमित मिश्रा ने दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कगीसो रबादा और इशांत शर्मा को एक-एक सफलता मिली।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगीसो रबादा, अमित मिश्रा और इशांत शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स :एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।
26 Mar, 19 : 11:33 PM
चेन्नई ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया
20वें ओवर की चौथी गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने चौका लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई लगातार दूसरी जीत। 148 रनों के लक्ष्य को चेन्नई की चेन्नई ने 19.4 ओवर में 4 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।
26 Mar, 19 : 11:33 PM
केदार जाधव 27 रन बनाकर आउट
20वें ओवर की पहली गेंद पर कगीसा रबादा ने केदार जाधव को आउट कर चेन्नई को दिया चौथा झटका। जाधव 34 गेंदों में दो चौके की मदद से 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
26 Mar, 19 : 11:31 PM
18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 137/3
18 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 137 रन। क्रीज पर केदार जाधव (25) और एमएस धोनी (25) मौजूद।
26 Mar, 19 : 10:51 PM
सुरेश रैना 30 रन बनाकर आउट
11वें ओवर की दूसरी गेंद पर अमित मिश्रा ने सुरेश रैना को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच कराकर दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई तीसरी सफलता। रैना 16 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 10.2 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 98 रन।
26 Mar, 19 : 10:34 PM
शेन वॉटसन 44 रन बनाकर आउट
7वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अमित मिश्रा ने शेन वॉटसन को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराकर चेन्नई को दिया दूसरा झटका। इससे पहले वॉटसन ने ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर छक्का लगाया था। वॉटसन 26 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के की मदद से 44 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 6.4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 73 रन।
26 Mar, 19 : 10:10 PM
रायुडू सिर्फ 5 रन बनाकर आउट
तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर इशांत शर्मा ने अंबाती रायुडू को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर दिल्ली कैपिटल्स को दिलाई पहली सफलता। रायुडू 5 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 2.4 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 21 रन।
26 Mar, 19 : 09:58 PM
रायुडू-वॉटसन ने शुरू की चेन्नई की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से अंबाती रायुडू और शेन वॉटसन ने शुरू की पारी। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इशांत शर्मा ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
26 Mar, 19 : 09:41 PM
दिल्ली ने चेन्नई को दिया 148 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 147 रनों का स्कोर बनाया और चेन्नई को 148 रनों का लक्ष्य दिया। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 51, ऋषभ पंत ने 25 और पृथ्वी शॉ ने 24 रनों का योगदान दिया। चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने तीन विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा दीपक चहर, इमरान ताहिर और रवींद्र जडेजा को एक-एक सफलता मिली।
26 Mar, 19 : 09:29 PM
धवन अर्धशतक लगाकर आउट
18वें ओवर की पहली गेंद पर ड्वेन ब्रावो ने शिखर धवन को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराकर चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई छठी सफलता। धवन 47 गेंदों में 7 चौके की मदद से 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 17.1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 127 रन।
26 Mar, 19 : 09:27 PM
धवन ने जड़ा 35वां अर्धशतक
दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने 45 गेंदों में पूरा किया आईपीएल करियर का 35वां अर्धशतक।
26 Mar, 19 : 09:25 PM
दिल्ली की आधी टीम आउट
17वें ओवर की तीसरी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने कीमो पॉल को बोल्ड कर चेन्नई को दिलाई पांचवीं सफलता। पॉल 4 गेंद खेलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। 16.3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 123 रन।
26 Mar, 19 : 09:22 PM
ब्रावो ने एक ओवर में लिए दो विकेट
ड्वेन ब्रावो ने 16वें ओवर की दूसरी और चौथी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स को दिए दो झटके। ब्रावो ने दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच कराया और चौथी गेंद पर कोलिन इनग्राम को सुरेश रैना के हाथों कैच कराया। पंत 13 गेंदों में दो चौके और एक छक्के की मदद से 25 रन व इनग्राम 2 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 16 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 122 रन।
26 Mar, 19 : 08:58 PM
श्रेयस अय्यर 18 रन बनाकर आउट
12वें ओवर की चौथी गेंद पर इमरान ताहिर ने श्रेयस अय्यर को एलबीडब्ल्यू कर चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई दूसरी सफलता। अय्यर 20 गेंदों में एक छक्के की मदद से 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 12 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 80 रन।
26 Mar, 19 : 08:51 PM
10 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 65/1
10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 65 रन। क्रीज पर शिखर धवन (24) और श्रेयस अय्यर (15) मौजूद।
26 Mar, 19 : 08:24 PM
पृथ्वी शॉ 24 रन बनाकर आउट
5वें ओवर की तीसरी गेंद पर दीपक चहर ने पृथ्वी शॉ को शेन वॉटसन के हाथों कैच कराकर चेन्नई सुपर किंग्स को दिलाई पहली सफलता। पृथ्वी 16 गेंदों में पांच चौके की मदद से 24 रन बनाकर पवेलियन लौटे। 4.3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 36 रन।
26 Mar, 19 : 08:21 PM
धोनी ने चौथे ओवर में लगाई स्पिन गेंदबाजी
पृथ्वी शॉ और शिखर धवन के धमाके के बाद धोनी ने प्लान बदलते हुए चौथे ओवर में ही स्पिन गेंदबाजी लगा दी और हरभजन सिंह को बॉलिंग के लिए बुला लिया। लेकिन पृथ्वी और धवन ने भज्जी को भी नहीं छोड़ा और उनके ओवर में 11 रन बना डाले। 4 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 35 रन। क्रीज पर पृथ्वी शॉ (24) और शिखर धवन (9) मौजूद।
26 Mar, 19 : 08:16 PM
3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 24 रन
3 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन। क्रीज पर पृथ्वी शॉ (19) और शिखर धवन (4) मौजूद।
26 Mar, 19 : 08:03 PM
पृथ्वी-धवन ने शुरू की दिल्ली की पारी
दिल्ली कैपिटल्स की ओर से पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने शुरू की पारी। चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से दीपक चहर ने की गेंदबाजी की शुरुआत।
26 Mar, 19 : 07:42 PM
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन इनग्राम, कीमो पॉल, अक्षर पटेल, राहुल तेवतिया, कगीसो रबादा, अमित मिश्रा और इशांत शर्मा।
चेन्नई सुपर किंग्स : एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंबाती रायुडू, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर।
26 Mar, 19 : 07:35 PM
दिल्ली का टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी करने का फैसला। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंगस पहले करेगी गेंदबाजी। टॉस के बाद धोनी ने भी कहा कि वो टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना चाहते थे।
26 Mar, 19 : 07:10 PM
पिछले साल दिल्ली ने चेन्नई को दी थी मात
भले ही धोनी की टीम श्रेयस अय्यर की टीम पर भारी है, लोकिन दिल्ली की टीम ने पिछले साल अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई की टीम को मात दी थी। दिल्ली ने पिछले साल 18 मई को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 34 रनों से मात दी थी।
26 Mar, 19 : 06:57 PM
दिल्ली के खिलाफ चेन्नई का पलड़ा भारी
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें चेन्नई की टीम ने 12 बार बाजी मारी है। वहीं, दिल्ली की टीम ने 6 मैचों में जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए पिछले पांच मुकाबलों पर नजर डालें तो यहां भी चेन्नई का पलड़ा भारी नजर आता है। पिछले 5 मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स ने ने तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को दो मैचों में जीत नसीब हुई है।
26 Mar, 19 : 06:48 PM
दिल्ली-चेन्नई के बीच मुकाबला आज
इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन का पांचवां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मंगलवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा। दिल्ली की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है तो वहीं चेन्नई की कमान एमएस धोनी संभालेंगे।