बॉल टैम्परिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने बनाई 2-1 की बढ़त

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को शर्मसार करने वाले दिन का अंत दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीसरे टेस्ट में 322 रन से मिली शर्मनाक हार के साथ हुआ।

By सुमित राय | Updated: March 26, 2018 10:44 IST2018-03-26T10:44:01+5:302018-03-26T10:44:01+5:30

Cape Town Test: South Africa beat Australia by 322 runs | बॉल टैम्परिंग के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की शर्मनाक हार, साउथ अफ्रीका ने बनाई 2-1 की बढ़त

Cape Town Test: South Africa beat Australia by 322 runs

केपटाउन, 26 मार्च। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को शर्मसार करने वाले दिन का अंत दक्षिण अफ्रीका के हाथों तीसरे टेस्ट के चौथे दिन 322 रन से मिली शर्मनाक हार के साथ हुआ। जीत के लिए 430 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 107 रन पर ऑल आउट हो गई।

साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्कल ने 23 रन देकर पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 32 रनों की पारी खेली, जबकि कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने 26 और मिशेस मार्श ने 16 रन बनाए। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया।

बता दें कि केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 311 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 255 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इसके बाद दूसरी पारी में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने 373 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 430 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 107 रन ही बना पाई।

इसी मैच में गेंद से छेड़खानी के विवाद ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ही नहीं, बल्कि समूचे क्रिकेट जगत को झकझोर दिया। कप्तान स्टीव स्मिथ पर आईसीसी ने एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया। इससे पहले दबाव के कारण स्मिथ ने कप्तानी और डेविड वार्नर ने उपकप्तानी छोड़ दी थी।

कार्यवाहक कप्तान टिम पेन ने कहा कि यह 24 घंटे उनके और उनकी टीम के लिए भयावह रहे। मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रशंसकों से माफी मांगना चाहता हूं।

क्रिकेट जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Open in app