World Cup: किस आधार पर होगा वर्ल्ड कप खेलने जाने वाले खिलाड़ियों का सेलेक्शन, रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पिछले चार साल के फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए।

By भाषा | Published: April 4, 2019 07:17 PM2019-04-04T19:17:04+5:302019-04-04T19:17:04+5:30

Can't select ODI World Cup team based on IPL performances, says Rohit Sharma | World Cup: किस आधार पर होगा वर्ल्ड कप खेलने जाने वाले खिलाड़ियों का सेलेक्शन, रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

World Cup: किस आधार पर होगा वर्ल्ड कप खेलने जाने वाले खिलाड़ियों का सेलेक्शन, रोहित शर्मा ने दिया ये बयान

googleNewsNext

मुंबई, चार अप्रैल। भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा का मानना है कि विश्व कप के लिए खिलाड़ियों का चयन आईपीएल में प्रदर्शन के आधार पर नहीं बल्कि पिछले चार साल के फॉर्म और प्रदर्शन के आधार पर होना चाहिए। विश्व कप आईपीएल खत्म होने के एक पखवाड़े बाद ही शुरू हो जाएगा।

रोहित ने एक नई वेबसाइट क्रिकेट डॉट कॉम के लॉन्च के मौके पर कहा ,‘‘चयनकर्ता आईपीएल में उन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर रख सकते हैं लेकिन मेरा मानना है कि टीम चयन का आधार आईपीएल नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन्होंने इतने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं कि उन्हें पता है कि हर खिलाड़ी कहां ठहरता है। आप 20 ओवर के टूर्नामेंट के आधार पर 50 ओवर के प्रारूप के लिए टीम नहीं चुन सकते। यह मेरी निजी राय है। आईपीएल अलग है और यह फ्रेंचाइजी आधारित क्रिकेट क्रिकेट है।’’

रोहित ने कहा, ‘‘पिछले चार साल में हमने काफी वनडे और टी20 मैच खेले हैं। इससे समझ में आ जाता है कि कौन से खिलाड़ी टीम में होंगे।’’ उन्होंने हालांकि कहा कि आईपीएल से टीम को तैयारी में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘हर बार आईपीएल के बाद कोई बड़ा टूर्नामेंट होता है। कोई बड़ा टेस्ट या वनडे श्रृंखला जिसमें मदद मिलती है।’’

भारत की विश्व कप टीम लगभग तय है लेकिन सिर्फ एक स्थान के लिए दुविधा है। रोहित का मानना है कि इसमें कप्तान विराट कोहली की राय सबसे ज्यादा मायने रखेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘टीम लगभग तय है। यह कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं पर निर्भर करता है कि वे क्या संयोजन चाहते हैं। हमें मध्यक्रम में अतिरिक्त बल्लेबाज, सलामी बल्लेबाज, तेज गेंदबाज या स्पिनर चाहिए। इंग्लैंड के हालात काफी मायने रखेंगे। इसमें सबसे अहम कप्तान की राय होगी।’’

Open in app