इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का बयान, 'काउंटी चैंपियनशिप को रद्द करना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प'

Alastair Cook: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेर कुक का कहना है कि अगर कोरोना के कहर की वजह से काउंटी की पूर्ण चैंपियनशिप नहीं खेली जा सकती है तो इसे रद्द करना ही बेहतर विकल्प है

By भाषा | Published: March 29, 2020 08:40 AM2020-03-29T08:40:24+5:302020-03-29T08:40:24+5:30

Cancelling County Championship may be best option amid coronavirus outbreak: Alastair Cook | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक का बयान, 'काउंटी चैंपियनशिप को रद्द करना ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प'

पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने कहा है कि काउंटी चैंपियनशिप को फिलहाल रद्द करना ही बेहतर विकल्प

googleNewsNext
Highlightsकाउंटी चैंपियनशिप से ही टी20 ब्लास्ट और ‘द हंड्रेड’ के शुरुआती सत्र के कार्यक्रम में बने रहने की संभावना हैछह मैचों की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए: कुक

लंदन: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलेस्टेयर कुक ने शनिवार को कहा कि अगर कोरोना वायरस के कारण इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप का पूर्ण सत्र नहीं खेला जा सकता तो क्रिकेट प्रमुखों को इसे रद्द कर देना चाहिए।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इस महामारी के चलते सभी घरेलू टूर्नामेंट को कम से कम 28 मई तक स्थगित कर दिया है। काउंटी चैम्पियनशिप को 12 अप्रैल से शुरू होना था और ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा था कि खेल की वित्तीय रूप से सबसे अहम प्रतियोगिताओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

इससे टी20 ब्लास्ट और ‘द हंड्रेड’ के शुरुआती सत्र के कार्यक्रम में बने रहने की संभावना है। पिछले सत्र में एसेक्स के साथ डिवीजन वन खिताब जीतने वाले कुक का मानना है कि संक्षिप्त सत्र से इसकी अहमियत कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हमें किसी भी तरह का क्रिकेट खेलना है तो उम्मीद करता हूं कि छह मैचों की काउंटी चैंपियनशिप कराने की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए क्योंकि ऐसा कराने का कोई मतलब नहीं है।’’ 

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर की खेल गतिविधियां ठप हो गई हैं और इससे अब तक दुनिया भर में 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और मौत का आंकड़ा 30 हजार को पार कर चुका है।

Open in app