केएल राहुल आएंगे नई भूमिका में नजर, निभा सकते हैं रिजर्व ओपनर की जगह!

नियमित कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी श्रृंखला के लिये वापसी हुई है और यहां तक कि उप कप्तान रोहित शर्मा को भी विश्राम नहीं दिया गया है।

By भाषा | Published: February 17, 2019 7:45 AM

Open in App

युवा ऋषभ पंत ने विश्व कप में खेलने का सपना पूरा करने की तरफ शुक्रवार को तब बड़ा कदम आगे बढ़ाया, जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला के लिये 15 सदस्यीय टीम में उन्हें दिनेश कार्तिक पर प्राथमिकता दी गयी। केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई, जिससे लग रहा है कि वह विश्व कप टीम में रिजर्व सलामी बल्लेबाज की जगह ले सकते हैं। 

चयनकर्ताओं ने पहले दो और आखिरी तीन वनडे के लिये दो अलग टीमें चुनी हैं, जिसे विश्व कप की संभावित टीम मानकर चला जा रहा है वह आखिरी तीन वनडे में खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टी20 अंतरराष्ट्रीय और पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला का पहला टी20 मैच 24 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। राहुल ने भारत ए की तरफ से इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ दो अनधिकृत टेस्ट मैचों में अर्धशतक जमाकर टीम में वापसी की। ऑस्ट्रेलिया में वह रन बनाने के लिये जूझते रहे और इस बीच एक टीवी कार्यक्रम में महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के कारण उन्हें स्वदेश बुला दिया गया था। इसके बाद उन्हें फार्म हासिल करने के लिये घरेलू मैचों में खेलने के लिये कहा गया था। 

नियमित कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह की भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरी श्रृंखला के लिये वापसी हुई है और यहां तक कि उप कप्तान रोहित शर्मा को भी विश्राम नहीं दिया गया है। एमएसके प्रसाद की अगुवाई वाली चयनसमिति ने दो टी20 मैचों के लिये भी टीम का चयन किया जिसमें पंजाब के युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय के रूप में नया चेहरा शामिल है। कुलदीप यादव को इन मैचों से विश्राम दिया गया है। 

प्रसाद ने चयन समिति की बैठक के बाद कहा, ‘‘हम बैक अप स्पिनर के रूप में उसे देख रहे हैं। इसलिए हमने उसे पहले भारत ए टीम में रखा और उसने (इंग्लैंड लायन्स के खिलाफ शुक्रवार को) पांच विकेट लिये।’’ 

हालांकि सभी की निगाहें एकदिवसीय टीम पर थी जो कि इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम मानी जा रही है। इसमें सबसे बड़ा फैसला दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को लेकर किया गया। युवा पंत को प्राथमिकता मिलने के कारण लगता है कि कार्तिक विश्व कप टीम में जगह नहीं बना पाएंगे। पंत को भारतीय क्रिकेट का भविष्य माना जा रहा है और उन्हें विकेटकीपर के रूप में महेंद्र सिंह धोनी का उत्तराधिकारी माना जाता है। 

कार्तिक की न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन आखिरी टी20 मैच के दौरान अंतिम ओवर में एक रन नहीं लेने के फैसले के कारण आलोचना हुई थी। दूसरे छोर पर जब क्रुणाल पंड्या अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे तब कार्तिक ने एक रन लेने से इन्कार कर दिया था। कार्तिक ने बाद में कहा कि उन्हें छक्का जड़ने का विश्वास था और इसलिए उन्होंने एक रन नहीं लिया। भारत यह मैच चार रन से हार गया था। 

पंत ने अभी तक वनडे में बड़ी पारी नहीं खेली है लेकिन उन्हें विश्व कप जैसे टूर्नामेंट में संभावित मैच विजेता माना जा रहा है। राहुल की टीम में वापसी से कार्तिक की विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना क्षीण पड़ गयी है। पंजाब के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल को टीम में लिया गया है और लगता है कि वह चौथे तेज गेंदबाज की दौड़ में बन गये हैं। प्रसाद ने कहा, ‘‘सिद्धार्थ कौल अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और वह योजना का हिस्सा है।’’ कौल को पहले दो वनडे के लिये चुना गया है जिनमें भुवनेश्वर कुमार को विश्राम दिया गया है। महत्वपूर्ण बात यह है कि टीम में बायें हाथ का गेंदबाज नहीं है। 

न्यूजीलैंड में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले खलील अहमद को बाहर कर दिया गया है जबकि जयदेव उनादकट के नाम पर विचार नहीं किया गया। अगर आईपीएल में कोई खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करता है तो लगता नहीं कि विश्व कप के लिये कोई बदलाव होगा। विजय शंकर का न्यूजीलैंड में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन और विकेट टू विकेट गेंदबाजी से वह बैकअप आलराउंडर के रूप में चुने गये हैं। दो लेग स्पिनर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का चयन तय था लेकिन टीम में उंगलियों का कोई स्पिनर नहीं है। ऐसे में केदार जाधव अपनी आफ स्पिन से कुछ ओवर करेंगे। बायें हाथ के स्पिनर रविंद्र जडेजा को नजरअंदाज किया गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा(उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, सिद्धार्थ कौल, मयंक मार्कंडेय।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और दूसरे वनडे के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, ऋषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम तीन वनडे के लिये भारतीय टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, केएल राहुल, ऋषभ पंत।

टॅग्स :केएल राहुलभारत Vs ऑस्ट्रेलियाक्रिकेट रिकॉर्डविराट कोहलीरोहित शर्मा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या