नौ महीने के बैन के बाद फ्लॉप रही कैमरन बैनक्रॉफ्ट की वापसी, तीसरी ही गेंद पर हुए आउट

Cameron Bancroft: बॉल टैम्परिंग में नौ महीने का बैन झेलने के बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी करने वाले कैमरन बैनक्रॉफ्ट बिग बैश में तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए

By भाषा | Updated: December 30, 2018 16:36 IST2018-12-30T16:35:52+5:302018-12-30T16:36:26+5:30

Cameron Bancroft Disappoints On Return From Ban, got out on 3rd ball in Big Bash League | नौ महीने के बैन के बाद फ्लॉप रही कैमरन बैनक्रॉफ्ट की वापसी, तीसरी ही गेंद पर हुए आउट

कैमरन बैनक्रॉफ्ट नौ महीने बाद वापसी करते हुए दो रन पर हुए आउट (Twitter)

मेलबर्न, 30 दिसंबर: गेंद से छेड़छाड़ करने के लिये नौ महीने का प्रतिबंध झेलने के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कैमरन बैनक्रोफ्ट बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉर्चर्स की ओर से खेलते हुए रविवार को तीसरी गेंद पर आउट हो गये।

पर्थ स्कॉर्चर्स ने इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल किया जबकि प्रतिबंध के बाद से वह सिर्फ क्लब क्रिकेट में ही खेले थे। मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट मैच के दौरान गेंद पर सैंडपेपर के इस्तेमाल की कोशिश करते हुए पकड़े जाने के बाद उन पर नौ महीने का प्रतिबंध लगा था।

होबार्ट हरिकेन्स ने पर्थ की टीम के 16 रन पर तीन विकेट झटक लिये थे, तब वह क्रीज पर उतरे और रिले मेरेडिथ की गेंद पर स्टंप के पीछे मैथ्यू वेड को कैच दे बैठे।

 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग इस मैच में कमेंट्री कर रहे थे, उन्होंने कहा कि उन्होंने बैनक्रॉफ्ट से बात की थी और वह काफी नर्वस थे। उन्होंने कहा, 'वह इस बात से चिंतित थे कि ये गेंदबाज उसे कितनी तेज गेंद फेंकेंगे क्योंकि वह पिछले कुछ महीनों में केवल क्लब क्रिकेट में ही खेला है।'

बैनक्रॉफ्ट के साथ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर पर भी एक साल का प्रतिबंध लगा था जो मार्च तक चलेगा।

Open in app