सीएसी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के लिए पोवार की सिफारिश की

By भाषा | Published: May 13, 2021 5:06 PM

Open in App

नयी दिल्ली, 13 मई क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने रमेश पोवार को फिर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का राष्ट्रीय कोच नियुक्त करने की गुरुवार को सिफारिश की है।

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर पोवार इससे पहले भी टीम के साथ यह भूमिका निभा चुके है। उन्हें हालांकि 2018 टी20 विश्व कप के बाद निलंबित कर दिया गया था।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मदन लाल की अगुवाई वाली सीएसी ने इस पद के लिए मौजूद कोच डब्ल्यू वी रमन के अलावा आठ उम्मीदवारों के साक्षात्कार के बाद पोवार के नाम की सिफारिश की।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, ‘‘ सीएसी ने पोवार के नाम की सिफारिश की है।’’

इस पद के लिए पोवार और रमन के अलावा भारत के पूर्व विकेटकीपर अजय रात्रा और पूर्व मुख्य चयनकर्ता हेमलता काला सहित पांच महिला उम्मीदवार दौड़ में थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या