Coronavirus: कैब और अविषेक डालमिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दिए 30 लाख रुपये

CAB and Avishek Dalmiya: कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल और अविषेक डालमिया ने 30 लाख रुपये देने की घोषणा की है

By भाषा | Published: March 25, 2020 06:03 PM2020-03-25T18:03:54+5:302020-03-25T18:05:02+5:30

CAB and Avishek Dalmiya to donate 30 lakh for emergency fund to combat COVID-19 | Coronavirus: कैब और अविषेक डालमिया ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में दिए 30 लाख रुपये

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ कैब अध्यक्ष अविषेक डालमिया (बीच में) (Twitter)

googleNewsNext

कोलकाता: बंगाल क्रिकेट संघ ने कोविड 19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में 25 लाख रुपये देने का ऐलान किया जबकि इसके अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

कैब अध्यक्ष डालमिया ने कहा,‘‘हमने 25 लाख रुपये और मैने निजी तौर पर पांच लाख रूपये देने का फैसला किया है। हम राज्य सरकार से बात कर रहे हैं कि यह रकम कैसे दी जाये।’’

उन्होंने कहा,‘‘हम मानव सभ्यता के सबसे काले दौर में है जब दुनिया भर में लोग कोरोना वायरस की चपेट में है। क्रिकेट एकता का परिचायक है और इंसानियत का भी। हमने इसी वजह से आपात राहत कोष में यह रकम देने का फैसला किया है। एक जिम्मेदार संस्था होने के नाते यह हमारा फर्ज है कि इस लड़ाई में प्रशासन का साथ दें।’’

उन्होंने अपने प्रशंसकों से भी इस कोष में यथासंभव योगदान देने की अपील की।

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया भर में 19 हजार लोगों की मौत हो चुकी है और 4 लाख से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हैं, भारत में भी इससे अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Open in app