IND vs AUS: बुमराह के फैन हुए क्लार्क, कहा, 'वह जल्द ही बनेंगे तीनों फॉर्मेट्स में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज'

Bumrah: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा है कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही तीनों फॉर्मेट्स में दुनिया के नंबर एक तेज गेंदबाज बनेंगे

By भाषा | Updated: December 29, 2018 10:13 IST2018-12-29T10:13:55+5:302018-12-29T10:13:55+5:30

Bumrah will soon become the best bowler in world across three formats, says Michael Clarke | IND vs AUS: बुमराह के फैन हुए क्लार्क, कहा, 'वह जल्द ही बनेंगे तीनों फॉर्मेट्स में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज'

माइकल क्लार्क ने की बुमराह की जमकर तारीफ (AFP)

मेलबर्न, 28 दिसंबर: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह की तारीफ करते हुए कहा कि वह तीनों प्रारूपों में जल्दी ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे। 

बुमराह ने तीसरे टेस्ट में 33 रन देकर छह विकेट लिये जिसकी बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रन पर आउट कर दिया। 

क्लार्क ने सोनी नेटवर्क से कहा, 'उनके साथ खेलना और उनका कप्तान होना दिलचस्प होगा। उन पर दबाव या अपेक्षाओं का असर नहीं पड़ता। वह सीखना चाहते हैं और बहुत मेहनती हैं। वह जल्द ही दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बनेंगे।' 

उन्होंने कहा, 'अगले कुछ महीने में बुमराह तीनों प्रारूपों में दुनिया का नंबर एक गेंदबाज बनेंगे।' 

बुमराह ने मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन दमदार प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट झटकते हुए ऑस्ट्रेलिया को 151 रन पर समेट दिया था। इसके साथ ही बुमराह एक कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए। 

Open in app