ब्रेट ली ने बताए तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम, कहा, 'आप उन्हें एक ही जगह पर छह गेंदें फेंकते, तो वह छह अलग दिशाओं में छक्के जड़ देते'

Brett Lee: महान ऑस्ट्रेलिया तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने अपने खिलाफ खेलने वाले तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम बताते हुए उनकी खूबिया गिनाई हैं,

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 05, 2020 12:25 PM

Open in App
ठळक मुद्देमेरी राय में सचिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं: ब्रेट लीब्रायन लारा बहुत दिलेर थे: ब्रेट लीजैक कैलिस महानतम संपूर्ण क्रिकेटर हैं: ब्रेट ली

पाकिस्तान के शोएब अख्तर के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली को 2000 के आसपास दुनिया के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक माना जाता था। भारत के खिलाफ 1999 में अपना डेब्यू करने वाले ली को उनके सटीक ऐक्शन और जबर्दस्त गति के लिए जाना जाता है, जिससे वह दुनिया भर के बल्लेबाजों को परेशान करते रहे।

ब्रेट ली की सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, जैक कैलिस, कुमार संगकारा, इंजमाम उल हक, केविन पीटरसन जैसे कई स्टार बल्लेबाजों से रोचक भिड़ंत हुई। लेकिन अपने खिलाफ खेले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों का नाम पूछे जाने पर ली ने तीन बल्लेबाजों के नाम बताए हैं।

ब्रेट ली ने बताए दुनिया के तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के नाम 

2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रहे ब्रेट ली ने क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में अपने खिलाफ खेले तीन सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों के रूप में भारत के सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस को चुना। 

सचिन के बारे में क्या बोले ब्रेट ली

सचिन, जिनके नाम अब भी टेस्ट और वनडे में सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड है और जो 200 टेस्ट खेलने और 100 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले दुनिया के एकमात्र क्रिकेटर को ली ने अपने खिलाफ खेले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के रूप में चुना। 

सचिन के बारे में ली ने कहा, 'मैं सचिन तेंदुलकर के बारें में सोचूंगा। सचिन क्यों? उनके पास अतिरिक्त समय होता था। आप महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेलते हैं और आपको लगता है कि सचिन के पास अतिरिक्त समय होता था। लेकिन वह वास्तव में पॉपिंग क्रीज पर बैटिंग कर रहे होते थे। लेकिन कई बार ऐसा लगा कि उनके पास अतिरिक्त समय है। मेरी राय में सचिन दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे।'

ब्रेट ली ने लारा को बताया दिलेर बल्लेबाज

वेस्टइंडीज के महानतम बल्लेबाजों में शुमार लारा के बारे में ली ने कहा, 'इसके बाद ब्रायन लारा थे। वह बहुत दिलेर थे। अगर आप उन्हें एक ही जगह पर छह गेंदें फेंकते तो वह छह अलग दिशाओं में छक्कों जड़ देते।' लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट में 11953 और 299 वनडे में 10405 रन बनाए।

ब्रेट ली ने जैक कैलिस को बताया सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंर को ली ने दुनिया का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर करार दिया। ली ने कहा, 'मैंने हमेशा कहा कि सचिन अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन मेरी राय में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं जैक कैलिस, मैंने गैरी सोबर्स को नहीं देखा, उनके हाईलाइट्स ही देखे हैं, लेकिन जिन खिलाड़ियों के साथ मैं खेला या जिन्हें खेलते देखा, उनमें ये जैक कैलिस ही होंगे। वह महानतम संपूर्ण क्रिकेटर थे। वह गेंदबाजी की शुरुआत कर सकते थे या एक बल्लेबाज के तौर पर खेल सकते थे। उन्होंने स्लिप में कई यादगार कैच पकड़े थे।'

टॅग्स :ब्रेट लीसचिन तेंदुलकरब्रायन लारा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या