ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग ने 46 साल की उम्र में विकेट लेकर रचा नया इतिहास

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग सबसे ज्यादा उम्र में टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 22, 2017 16:06 IST2017-12-22T16:01:50+5:302017-12-22T16:06:02+5:30

Brad Hogg becomes oldest to take a T20 wicket | ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग ने 46 साल की उम्र में विकेट लेकर रचा नया इतिहास

ब्रैड हॉग बिग बैश लीग

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग टी20 क्रिकेट में विकेट लेने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। हॉग ने गुरुवार को बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेलते हुए 46 साल 318 दिन की उम्र में विकेट लेते हुए ये रिकॉर्ड बनाया।

हॉग ने होबार्ट हरिकेंस के बल्लेबाज डि,आर्की शॉट को प्लंब के हाथों कैच आउट करते हुए ये रिकॉर्ड बनाया। 46 वर्षीय हॉग ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना डेब्यू 1996 में किया था। वह 2003 और 2007 की वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे। हालांकि हॉग ने 2008 में ही टेस्ट और वनडे को अलविदा कह दिया था। लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखा। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच 2013 में खेला था लेकिन वह दुनिया भर की घरेलू टी20 लीग में खेलते रहे हैं। आईपीएल में वह राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं। 

ब्रैड हॉक की इस उपलब्धि के बाद सोशल मीडिया में तहलका मच गया और लोगों ने मजेदार मीम और बातें शेयर कीं। आप भी देखिए कुछ मजेदार कॉमेंट्स।





ब्रैड हॉग अब तक 134 टी20 मैच खेले चुके हैं और उन्होंने 134 विकेट हासिल किए हैं।

Open in app