इशांत शर्मा ने किया खुलासा, जहीर खान से जूते उधार लेकर खेले थे अपना डेब्यू वनडे मैच

Ishant Sharma: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने खुलासा किया है कि 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने डेब्यू वनडे के लिए उन्होंने जहीर खान से जूते उधार लिए थे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: May 31, 2020 11:29 AM

Open in App
ठळक मुद्देइशांत शर्मा ने अपना वनडे डेब्यू जून 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया थाइशांत को अपने वनडे डेब्यू के लिए जहीर खान से जूते उधार लेने पड़े थे

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने बैटिंग लेजेंड राहुल द्रविड़ के साथ आयरलैंड में अपनी डेब्यू वनडे सीरीज से जुड़े एक मजेदार वाकये का खुलासा किया है। बीसीसीआई के वीडियो में मयंक अग्रवाल के साथ बातचीत में इशांत ने बताया ने कि आयरलैंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में शुरू में इशांत शर्मा को नहीं चुना गया था, और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था, जो इस वनडे सीरीज के बाद खेली जानी थी।

इशांत ने कहा, 'मुझे इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए चुना गया था। मुझे आयरलैंड में वनडे सीरीज के लिए नहीं चुना गया था। मैं 17 साल का था, मैं घर पर आराम कर रहा था। मुझे कोई उम्मीद नहीं थी।'

इशांत ने सुनाया आयरलैंड में डेब्यू वनडे सीरीज का मजेदार किस्सा

इशांत ने कहा, 'फिर मुझे फोन आया कि मुझे आयरलैंड में वनडे खेलने जाना है। मैं आपको बताता हूं दोस्त, वहां बहुत ठंड थी, ये हमारे लिए बर्फ जैसा था। एमएस धोनी, दिनेश कार्तिक, रॉबिन उथप्पा और आरपी सिंह बदलते हुए मौसम के कारण बीमार पड़ गए थे। कम से कम 6-7 लोग बीमार पड़े थे।' 

जहीर खान से जूते उधार लेकर खेला पहला वनडे: इशांत शर्मा

इशांत ने आगे कहा कि इससे पहले कि वह नेट्स में पहुंच पाते, होटल जाते समय उनके सामान के साथ हुई कुछ गफलत ने कंफ्यूजन पैदा कर दी थी।

इशांत ने कहा, 'आयरलैंड पहुंचने के बाद मैं अपने सामान का इंतजार कर रहा था और मैंने अपने मैनेजर को फोन किया। मैनेजर ने कहा कि सामान सीधे आपके कमरे में आएगा, मैंने कहा, वाह! हमारे पास ये भी सुविधा है, ये अच्छा है, रणजी मैचों में हम अपना सामान खुद ही ले जाते हैं।' 

इशांत ने हंसते हुए कहा, हर कोई प्रैक्टिस कर रहा था, मैं वहां केवल खड़ा था। और तभी राहुल द्रविड़ आए और पूछा इशांत तुम गेंदबाजी क्यों नहीं कर रहे हो। मैंने नर्वस होकर कुछ कहा और उन्होंने कहा 'क्या।'

इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, इसलिए, 'मैंने कहा, राहुल भाई, मेरा बैग नहीं आया है। उन्होंने कहा, इसका क्या मतलब है? मैंने कहा कि मैंने उसे फ्लाइट में रखा था, लेकिन ये मुझे नहीं मिला। राहुल द्रविड़ ने पूछा कि मैं कल का मैच कैसे खेलूंगा। मैं फिर से हैरान रह गया।' 

इशांत ने कहा, 'मैंने जहीर खान से जूते उधार लिए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे मैच खेला।'

टॅग्स :इशांत शर्माराहुल द्रविड़जहीर खानभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या