Border Gavaskar Trophy 2024-25: दो पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी!, शास्त्री बोले- हैट्रिक बनाएगा भारत, रिकी पोंटिंग ने कहा-3-1 से जीतेगा ऑस्ट्रेलिया...

Border Gavaskar Trophy 2024-25: रवि शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा कि जसप्रीत बुमराह फिट हैं, मोहम्मद शमी फिट हैं, आपके पास मोहम्मद सिराज भी है।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 14, 2024 05:48 PM2024-08-14T17:48:03+5:302024-08-14T17:49:59+5:30

Border Gavaskar Trophy 2024-25 Two former players predicted ravi Shastri said India will score hat-trick Ricky Ponting said Australia will win 3-1 | Border Gavaskar Trophy 2024-25: दो पूर्व खिलाड़ी ने की भविष्यवाणी!, शास्त्री बोले- हैट्रिक बनाएगा भारत, रिकी पोंटिंग ने कहा-3-1 से जीतेगा ऑस्ट्रेलिया...

file photo

googleNewsNext
Highlights2015 के शुरू में घरेलू सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी।रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी और कुछ अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ भी है।रिकी पोंटिंग ने हाल में भविष्यवाणी की थी कि उनका देश यह सीरीज 3-1 से जीतेगा।

Border Gavaskar Trophy 2024-25: पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री को लगता है कि भारत अपने बेहतरीन गेंदबाजी स्तर तथा रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज की जीत की हैट्रिक लगाने में सक्षम है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो टेस्ट सीरीज जीतकर प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी पर कब्जा बना रखा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 2015 के शुरू में घरेलू सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की थी। शास्त्री ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) से कहा, ‘जसप्रीत बुमराह फिट हैं, मोहम्मद शमी फिट हैं, आपके पास मोहम्मद सिराज भी है।

आपके पास रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी और कुछ अच्छी ‘बेंच स्ट्रेंथ’ भी है। इस सीरीज के शुरू होने के लिए बेताब हैं और मुझे लगता है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज की जीत की हैट्रिक लगा सकती है।’ ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग ने हाल में भविष्यवाणी की थी कि उनका देश यह सीरीज 3-1 से जीतेगा।

लेकिन शास्त्री ने कहा कि भारतीय गेंदबाज अपना काम बखूबी कर सकते हैं बशर्ते उनके बल्लेबाज चुनौती के लिए तैयार रहें। शास्त्री ने कहा, ‘यह एक बेहतरीन सीरीज होने जा रही है और भारत के पास हैट्रिक बनाने का पूरा मौका है, क्योंकि उनके गेंदबाज फिट हैं और अगर वे अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं तो वे ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर हरा सकते हैं।’

भारत इस साल ऑस्ट्रेलिया में पांच मैचों की सीरीज खेलेगा, जिसकी शुरुआत पर्थ में टेस्ट मैच से होगी। पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल ‘द ओवल’ में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान रोहित शर्मा की टीम से बदला लेने के बाद इस सीरीज के लिए उत्साहित है और शास्त्री को लगता है कि घरेलू टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को फिर हासिल करने के लिए बेताब होगी।

ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एक रोमांचक मुकाबला होने जा रहा है। रिकी पोंटिंग का मानना ​​है कि भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर लगातार दो टेस्ट सीरीज में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पास साबित करने के लिए काफी कुछ होगा और उन्होंने कहा कि कमिंस की अगुवाई वाली टीम इस साल नवंबर-दिसंबर में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 3-1 से जीत सकती है।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों में टेस्ट सीरीज 2-1 के समान अंतर से जीती थी। वह अब 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैच की सीरीज में विश्व की नंबर एक टेस्ट टीम और मेजबान ऑस्ट्रेलिया का सामना करेगा। यह एक प्रतिस्पर्धी सीरीज होने जा रही है। यहां पिछली दो सीरीज में जो कुछ हुआ उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के पास अपनी धरती पर भारत के खिलाफ साबित करने के लिए काफी कुछ है।

Open in app