Border-Gavaskar series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये 5 खिलाड़ी करेंगे नाक में दम?, नाथन लियोन बोले- घर में घुसकर करेंगे हमला!

Border-Gavaskar series: मेहमान टीम भारत के पास बड़े खिलाड़ियों के अलावा एक शानदार लाइन-अप है, जिससे मेजबान टीम के लिए चीजें काफी चुनौतीपूर्ण होंगी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 12, 2024 11:05 IST2024-09-12T11:03:53+5:302024-09-12T11:05:04+5:30

Border-Gavaskar series Nathan Lyon said Rohit Sharma, Virat Kohli Rishabh Pant Yashasvi Jaiswal, Shubman Gillenter house and attack performance will be worth watching | Border-Gavaskar series: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ये 5 खिलाड़ी करेंगे नाक में दम?, नाथन लियोन बोले- घर में घुसकर करेंगे हमला!

file photo

Highlightsरोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत शायद तीन बहुत बड़े खिलाड़ी होंगे।फिर भी आपके पास यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा हैं।गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा।

Border-Gavaskar series: अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन का कहना है कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत का प्रदर्शन देखने लायक होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो रही है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। लियोन ने यह भी चेतावनी दी है कि मेहमान टीम के पास इन बड़े खिलाड़ियों के अलावा एक शानदार लाइन-अप है जिससे मेजबान टीम के लिए चीजें काफी चुनौतीपूर्ण होंगी।

उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऋषभ पंत शायद तीन बहुत बड़े खिलाड़ी होंगे। लेकिन फिर भी आपके पास यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा हैं। मुझे नहीं पता कि और अन्य पांच खिलाड़ी कौन होंगे। ’’ हालांकि लियोन को भरोसा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम लंबे समय तक गेंदबाजी इकाई के रूप में अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह उनके लिए फायदेमंद होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन उनके पास एक बेहतरीन लाइन-अप है इसलिए यह एक बड़ी चुनौती होगी। जैसा कि मैंने कहा कि अगर हम एक गेंदबाजी ग्रुप के तौर पर लंबे समय तक अच्छे रहे तो उम्मीद है कि हम उनके डिफेंस को चुनौती दे सकते हैं।’’ 2014-15 में घरेलू मैदान पर अपनी आखिरी सीरीज में जीत के बाद से ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रृंखला जीतने में विफल रही है।

तब से भारतीयों ने लगातार चार मौकों पर सीरीज जीती है जिसमें से दो बार उन्होंने घरेलू मैदान और दो बार प्रतिद्वंद्वी के मैदान पर जीत दर्ज की है जो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए एक रिकॉर्ड है। इसके अलावा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एकमात्र एशियाई टीम भी बन गई और टीम ने कई मौकों पर खिताब जीता। कुल मिलाकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो भारत सबसे सफल टीम है जो 10 बार इसे जीत चुकी है और उसने एक बार खिताब भी बरकरार रखा है। 

Open in app