Border-Gavaskar series: 2020-21 में टीम इंडिया 36 पर ढेर?, जोश हेजलवुड ने की थी कमाल की बॉलिंग, 8 रन देकर झटके थे 5 विकेट, कौन करेगा भरपाई!

Border-Gavaskar series:33 वर्षीय तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारत के खिलाफ 2020-21 की सीरीज के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट मैच में आठ रन देकर पांच विकेट लिए थे।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2024 12:31 PM2024-11-30T12:31:36+5:302024-11-30T12:32:34+5:30

Border-Gavaskar series josh hazlewood out adelaide test Team India bundled out 36 in 2020-21 Hazlewood amazing bowling took 5 wickets for 8 runs compensate | Border-Gavaskar series: 2020-21 में टीम इंडिया 36 पर ढेर?, जोश हेजलवुड ने की थी कमाल की बॉलिंग, 8 रन देकर झटके थे 5 विकेट, कौन करेगा भरपाई!

file photo

googleNewsNext
Highlightsजोश हेज़लवुड का गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। 295 रन की हार के कारण पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-1 से पीछे चल रहा है।क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण भारत के खिलाफ छह दिसंबर से यहां शुरू होने वाले दूसरे दिन रात्रि टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में 295 रन की हार के कारण पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 0-1 से पीछे चल रहा है। हेज़लवुड का गुलाबी गेंद से होने वाले टेस्ट मैच में अच्छा रिकॉर्ड रहा है। इस 33 वर्षीय तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ 2020-21 की सीरीज के दौरान दिन-रात्रि टेस्ट मैच में आठ रन देकर पांच विकेट लिए थे।

 

भारतीय टीम तब 36 रन पर आउट हो गई थी। यह पहला अवसर होगा जबकि हेज़लवुड भारत के खिलाफ घरेलू टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने यहां जारी विज्ञप्ति ने कहा,‘‘जोश हेज़लवुड बायीं ओर हल्की चोट के कारण दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। हेज़लवुड हालांकि श्रृंखला के बाकी मैचों की तैयारी के लिए एडिलेड में टीम के साथ बने रहेंगे।’’

तेज गेंदबाज सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है। विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को एडिलेड में भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम में शामिल किया गया है। एबॉट और डोगेट एडिलेड टेस्ट मैच के लिए ब्यू वेबस्टर के साथ टीम से जुड़ गए हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के पास हेज़लवुड के स्थान पर तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को अंतिम एकादश में शामिल करने का विकल्प भी है। एबॉट और डोगेट को हाल में शेफ़ील्ड शील्ड मैचों में अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है। एबॉट ने अपने आखिरी शील्ड मैच में तस्मानिया के खिलाफ 16 ओवर में 71 रन देकर चार विकेट लिए थे

जबकि डोगेट ने पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए थे। उन्होंने अभी तक तीन शील्ड मैचों में 11 विकेट लिए हैं। इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में मैकाय में भारत ए के खिलाफ मैच में 15 रन देकर छह विकेट लिए थे जो उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है।

Open in app