Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार 8 खिलाड़ी खेलेंगे टेस्ट?, गौतम गंभीर बोले- विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से लीजिए गुर और दिखा दे दमखम

Border-Gavaskar series: यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा सभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 14, 2024 02:44 PM2024-11-14T14:44:40+5:302024-11-14T14:46:59+5:30

Border-Gavaskar series bounce pace bgt age-old rivalry 8 players play Test first time Australian soil Gautam Gambhir said Take tricks Virat Kohli, Ashwin Jasprit Bumrah | Border-Gavaskar series: ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार 8 खिलाड़ी खेलेंगे टेस्ट?, गौतम गंभीर बोले- विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से लीजिए गुर और दिखा दे दमखम

photo- bcci

googleNewsNext
HighlightsBorder-Gavaskar series: कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से सलाह लीजिए।Border-Gavaskar series: महसूस हुआ कि वे बेहतर क्रिकेटर बनकर लौट रहे हैं। Border-Gavaskar series: विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन का यह पांचवां टेस्ट दौरा है।

Border-Gavaskar series: मुख्य कोच गौतम गंभीर और कुछ सीनियर खिलाड़ियों ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे युवा खिलाड़ियों से कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज उन्हें बेहतर क्रिकेटर बनायेगी। भारतीय टीम में शामिल आठ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, अभिमन्यु ईश्वरन, सरफराज खान, नीतिश रेड्डी, हर्षित राणा, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा सभी पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जा रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह से मिलने वाली सलाह उनके काफी काम आयेगी।

  

कोहली और अश्विन का यह पांचवां टेस्ट दौरा (2011.12, 14.15, 18.19, 20.21) है जबकि बुमराह का तीसरा (2018 . 19 , 20.21) टेस्ट दौरा है । भारत के बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बीसीसीआई टीवी द्वारा डाले गए वीडियो में कहा ,‘‘ गौती भाई (गंभीर) ने दौरे से पहले खिलाड़ियों से बात की । कुछ सीनियर खिलाड़ी भी साथ थे।’ उन्होंने कहा ,‘बुमराह, विराट , अश्विन ने खिलाड़ियों से बात की कि कैसे पहले वह युवा खिलाड़ी के तौर पर यहां आये थे और आस्ट्रेलिया दौरे के बाद उन्हें महसूस हुआ कि वे बेहतर क्रिकेटर बनकर लौट रहे हैं।’

 

उन्होंने कहा ,‘भारतीय क्रिकेटरों के लिये यह सबसे कठिन चुनौती है जिसका उन्हें सामना करना है।’ गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल ने कहा ,‘यह अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर की सबसे रोचक स्पर्धा है क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे को एक मौका भी नहीं देना चाहेंगी। मुझे यकीन है कि पांचों टेस्ट काफी रोमांचक होंगे।’

Open in app