Border-Gavaskar series: समझ में नहीं आ रहा टीम इंडिया ने अभ्यास मैच?, माइकल वॉन ने कहा-वाका पिच पर क्या होगा...

Border-Gavaskar series: भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वाका की मुख्य पिच पर उछाल पर्थ स्टेडियम की पिच तैसा है और इस पर अभ्यास करने से शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को फायदा होगा।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2024 13:23 IST2024-11-18T13:22:13+5:302024-11-18T13:23:25+5:30

Border-Gavaskar series bgt live updates Cannot understand Team India not play practice match Michael Vaughan said What will happen pitch | Border-Gavaskar series: समझ में नहीं आ रहा टीम इंडिया ने अभ्यास मैच?, माइकल वॉन ने कहा-वाका पिच पर क्या होगा...

file photo

Highlightsपहले ‘इंट्रा स्क्वाड’ (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यों खेलना चाहती है।ऐसे में प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ कैसे उतरेंगे। ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच भी नहीं खेलने का फैसला किया है।

Border-Gavaskar series: आस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अभ्यास मैच नहीं खेलने के भारत के फैसले से हैरान इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने आशंका जताई है कि मैच अभ्यास के बिना भारतीय टीम ‘प्रतिस्पर्धी मानसिकता’ के साथ कैसे खेलेगी । भारत ने पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले आस्ट्रेलिया की घरेलू टीम के खिलाफ कोई मैच नहीं खेलने का फैसला किया है जबकि पिछले दो दौरों पर ऐसा नहीं हुआ था । वॉन ने ‘फॉक्स स्पोटर्स ’ से कहा ,‘‘ मुझे समझ में नहीं आ रहा कि भारत जैसी टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर खेलने से पहले ‘इंट्रा स्क्वाड’ (आपस में मुकाबला) मैच ही क्यों खेलना चाहती है।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ ऐसे में प्रतिस्पर्धी मानसिकता के साथ कैसे उतरेंगे। यह समय ही बतायेगा।’’

भारत ने अपनी ‘ए ’ टीम के साथ तीन दिवसीय ‘इंट्रा स्क्वाड’ मैच भी नहीं खेलने का फैसला किया है। वे पर्थ में वाका की मुख्य पिच पर अभ्यास पर फोकस कर रहे हैं। भारतीय टीम प्रबंधन का मानना है कि वाका की मुख्य पिच पर उछाल पर्थ स्टेडियम की पिच तैसा है और इस पर अभ्यास करने से शीर्षक्रम के बल्लेबाजों को फायदा होगा।

वॉन ने कहा ,‘‘ मैं हैरान हूं कि यह भारतीय टीम एक भी अभ्यास मैच नहीं खेलना चाहती । वाका की विच मुख्य पिच के जैसी है जिस पर समान उछाल है ।’ आस्ट्रेलिया ने भी पिछले साल भारत और इंग्लैंड के टेस्ट दौरों पर अभ्यास मैच नहीं खेले थे ।

Open in app