Border-Gavaskar series: पर्थ टेस्ट में टूटे रहे रिकॉर्ड?, 2 दिन और 63670 दर्शक, देखें तस्वीर

Border-Gavaskar series: यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और लोकेश राहुल (नाबाद 62) ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को 218 रन तक पहुंचा दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2024 21:00 IST2024-11-23T20:59:13+5:302024-11-23T21:00:01+5:30

Border-Gavaskar series 32368 crowd attendance Optus Stadium on Day 2 highest single day Perth Test beating yesterday's 31302 two 2 days and 63,670 viewers | Border-Gavaskar series: पर्थ टेस्ट में टूटे रहे रिकॉर्ड?, 2 दिन और 63670 दर्शक, देखें तस्वीर

photo-ani

googleNewsNext
Highlightsस्टेडियम पहुंचना पर्थ में टेस्ट क्रिकेट के किसी भी दिन का एक रिकॉर्ड है। ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया’ में किसी टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या टूटने की काफी संभावना है।रिकॉर्ड 1,03,440 है, जो 2006-07 में ‘वाका’ स्टेडियम में में एशेज टेस्ट के दौरान बनाया गया था।

Border-Gavaskar series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती मैच को देखने के लिए लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड संख्या में दर्शक यहां के ऑप्टस स्टेडियम में पहुंचे। इस टेस्ट मैच का शुरुआती दिन 17 विकेट गिरे और यह पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाजों को 67 रन तक चलता कर दिया था। दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (नाबाद 90) और लोकेश राहुल (नाबाद 62) ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी कर भारत की बढ़त को 218 रन तक पहुंचा दिया।

 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ ‘एनआरएमए इंश्योरेंस वेस्ट टेस्ट’ मैच के लिए आज 32,368 की संख्या में दर्शकों का स्टेडियम पहुंचना पर्थ में टेस्ट क्रिकेट के किसी भी दिन का एक रिकॉर्ड है। शुरुआती दो दिनों में कुल उपस्थिति 63,670 दर्शकों की रही है।’’ इस मैच में अभी तीन दिन बचे है और ‘वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया’ में किसी टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की रिकॉर्ड संख्या टूटने की काफी संभावना है।

मौजूदा रिकॉर्ड 1,03,440 है, जो 2006-07 में ‘वाका’ स्टेडियम में में एशेज टेस्ट के दौरान बनाया गया था। इस संख्या को पीछे छोड़ने के लिए अगले तीन दिनों में 39,771 दर्शकों की जरूरत है। टेस्ट के पहले दिन भी रिकॉर्ड 31,302 दर्शक स्टेडियम में मौजूद थे, जिसने 2017 एशेज टेस्ट के दूसरे दिन ‘वाका’ में हासिल किए गए एक दिन के रिकॉर्ड 22,178 संख्या को पीछे छोड़ दिया था।

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का मानना ​​है कि दूसरे दिन ऑप्टस स्टेडियम में घरेलू टीम के गेंदबाजों ने कोई भी गलती नहीं की लेकिन पिच काफी जल्दी सूख गई जिससे भारतीय बल्लेबाजों को मदद मिली। भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (90 रन) और केएल राहुल (62 रन) ने 172 रन की नाबाद साझेदारी करके मेजबान टीम को निराश किया जिससे मेहमान टीम ने मैच पर पूरी तरह से नियंत्रण बना लिया है और अब वह 218 रन की बढ़त ले चुकी है। पहले दिन जहां 17 बल्लेबाजों आउट हुए, वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के केवल तीन पुछल्ले बल्लेबाज आउट हुए।

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘आज पिच काफी सूखी दिख रही थी। यह काफी जल्दी सूख गई। हमें लगा कि शायद गेंद इसमें थोड़ी और ‘स्विंग’ होगी। इसलिए मुझे लगता है कि अगर आप यह कहना चाहते हैं कि हम थोड़े हैरान थे तो हां हम थे क्योंकि ‘सीम मूवमेंट’ या ‘स्विंग’ उतनी नहीं थी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘गेंदबाज कल की तरह ही सीम गेंदबाजी कर रहे थे। इसलिए मुझे लगता है कि हालात ने इसमें कुछ भूमिका निभाई होगी। ’’ मैकडोनाल्ड ने कहा, ‘‘अगर आप सीम और स्विंग को देखें तो यह कल की तुलना में कम थी। कल मुश्किल दिन रहा था। मुझे लगा कि केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल अच्छा खेले। ’’

Open in app