वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ ठोका तूफानी शतक, टीम इंडिया के लिए 'खतरे की घंटी'

Sunil Ambris: वेस्टइंडीज के सुनील एम्ब्रिस ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन ठोके 98 गेंदों में 114 रन

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 30, 2018 6:16 PM

Open in App

वडोदरा, 30 सितंबर: वेस्टइंडीज के सुनील एम्ब्रिस ने बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे और आखिरी दिन रविवार को शानदार शतक ठोका। वेस्टइंडीज और बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के बीच खेला गया ये मैच ड्रॉ रहा। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के 6 विकेट पर 360 (पारी घोषित) के स्कोर के जवाब में वेस्टइंडीज टीम ने 7 विकेट पर 366 रन बनाए और मैच ड्रॉ हो गया।

लेकिन दूसरे दिन का आकर्षण रही सुनील एम्ब्रिस की शतकीय पारी जिन्होंने अपनी 98 गेंदों की पारी में 17 चौके और 5 छक्कों की मदद से 114 रन की नाबाद पारी खेली। एम्ब्रिस के अलावा वेस्टइंडीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डाउरिच ने 65 और क्रेग ब्रेथवेट ने 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

विंडीज टीम के लिए ब्रेथवेट और कीरोन पावेल (44) ने पहले विकेट के लिए 105 रन की शानदार ओपनिंग साझेदारी की। हालांकि इसी स्कोर पर पावेल रिटायर्ड हो गए। शाई होप के 36 और रोस्टन चेज के 7 रन बनाकर आउट होने के बाद सुनील एम्ब्रिस (114) और शेन डाउरिच (65) ने शानदार बैटिंग की और दिन का खेल खत्म होने तक विंडीज टीम ने 89 ओवर में 7 विकेट पर 366 रन बनाए।

भारत के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 60 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि सौरभ कुमार ने 2 जबकि जलज सक्सेना ने एक विकेट लिया। 

इससे पहले करुण नायर की कप्तानी वाली बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन ने अपनी पहली पारी में 90 ओवर में 6 विकेट पर 360 रन बनाए थे। बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन के लिए अंकित बवाने ने 116 रन की शतकीय पारी खेली जबकि मयंक अग्रवाल ने 90 और श्रेयस अय्यर ने 61 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। हालांकि पृथ्वी शॉ (8) और मयंक अग्रवाल (3) फ्लॉप रहे जबकि करुण नायर ने 29 रन बनाए।

इस टीम में खेलने वाले तीन खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में चुना गया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक राजकोट में खेला जाएगा।

टॅग्स :भारत Vs वेस्टइंडीजकरुण नायरमयंक अग्रवालपृथ्वी शॉहनुमा विहारी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या