दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप: दीपक मलिक ने खेली 179 रनों की पारी, भारत ने श्रीलंका को दी मात

दीपक मलिक के नाबाद 179 रनों की मदद से भारत ने दृष्टिहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया।

By IANS | Published: January 11, 2018 11:53 AM2018-01-11T11:53:09+5:302018-01-11T11:54:12+5:30

Blind Cricket World Cup: India beat Sri lanka by 6 wickets | दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप: दीपक मलिक ने खेली 179 रनों की पारी, भारत ने श्रीलंका को दी मात

दृष्टिहीन क्रिकेट विश्व कप: दीपक मलिक ने खेली 179 रनों की पारी, भारत ने श्रीलंका को दी मात

googleNewsNext

दीपक मलिक के नाबाद 179 रनों की मदद से भारत ने बुधवार को दृष्टिहीन क्रिकेट वर्ल्ड कप में श्रीलंका को छह विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने आठ विकेट के नुकसान पर 358 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए सुरंगा संपथ ने 60 गेंदों में 68 रन बनाए। के.ए. सिल्वा ने 46 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली। 

इस विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही भारत को अच्छी शुरुआत मिली। मलिक ने शुरुआत से शानदार बल्लेबाजी की और भारत को 32 ओवरों में ही जीत दिला दी। उनके अलावा प्रकाश जयारामियाह ने 51 गेंदों में 76 रन बनाए। सुनील रमेश ने छह ओवरों में तीन विकेट लिए। 


ये टीमें ले रही हैं हिस्सा

इस साल नेत्रहीन विश्व कप टूर्नमेंट का आयोजन सात से 21 जनवरी तक पाकिस्तान और दुबई में हो रहा है। भारत के अलावा, पाकिस्तान, नेपाल, बांग्लादेश, श्री लंका, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें इस टूर्नमेंट में हिस्सा ले रही हैं।

भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम

मोहम्मद जफर इकबाल (बी-1 वर्ग), नरेशभाई तुम्दा (बी-1), महेंद्र वैष्णव (बी-1), सोनू गोलकर (बी-1), प्रेम कुमार (बी-1), बासप्पा वदगोल (बी-1), अजय कुमार रेड्डी (बी-2), डी. वेंकटेश्वर राव (बी-2), गणेशभाई मुहुदकर (बी-2) , सुराजीत घारा (बी-2), अनिलभाई गारिया (बी-2), प्रकाश जयरमैय्या (बी-3), दीपक मलिक (बी-3), सुनील रमेश (बी-3), टी. दुर्गा राव (बी-3), पंकज भुए (बी-3) और रामबीर (बी-3)।

Open in app