नई दिल्ली, 10 अप्रैल: सीजन के पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस पीठ में चोट की अपने पुरानी समस्या के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। साथ ही उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर भी आशंका जताई जा रही है।
कमिंस की पीठ में चोट की समस्य पुरानी है और हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टेस्ट के कारण यह एक बार फिर उभर कर सामने आ गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम के फीजियो डेविड बेकली ने बताया है कि स्कैन से यह मालूम चला है कि कमिंस की पीठ की हड्डी में सूजन है।
डेविड ने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि पैट बॉलिंग से फिलहाल दूर रहे ताकि उनकी चोट और गंभीर न हो जाए। इसलिए हमने फैसला लिया कि वे आईपीएल से बाहर हो जाएं।'
कमिंस को जनवरी के आखिरी हफ्ते में हुए नीलामी में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था लेकिन वह पहले मैच में चेन्नई के खिलाफ नहीं खेले थे। बहरहाल, माना जा रहा है कि चोट के कारण कमिंस इंग्लैंड दौरे पर भी नहीं जा सकेंगे जहां ऑस्ट्रेलिया को जून में पांच वनडे और एक टी20 मैच खेलना है।
डेविड ने कहा, 'पैट अभी फिलहाल आराम करेंगे और कुछ दिनों बाद हम फिर स्कैन कर यह मालूम करेंगे कि इसमें क्या सुधार हुआ है। इसके बाद ही हम उस स्थिति में होंगे जहां ये बता सकें कि वे कब तक वापस मैदान पर लौट सकेंगे।'
कमिंस ने हाल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 22 विकेट हासिल किए थे। हालांकि इस सीरीज में ऑस्ट्रेलाई टीम को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा था।