विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया गला काटने का इशारा, भड़के लोगों ने ट्विटर पर जमकर लगाई क्लास

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने विकेट लेने के बाद गला काटने का इशारा किया, जिसके बाद लोग भड़क गए हैं।

By सुमित राय | Updated: January 3, 2020 12:21 IST2020-01-02T20:06:37+5:302020-01-03T12:21:10+5:30

Big Bash League: Haris Rauf’s throat-slashing celebration sparks controversy on Twitter | विकेट लेने के बाद पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया गला काटने का इशारा, भड़के लोगों ने ट्विटर पर जमकर लगाई क्लास

हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की ओर से खेल रहे हैं और 3 मैच में 10 विकेट ले चुके हैं।

Highlightsपाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।हारिस अब तक तीन मैच खेलकर वह कुल 10 विकेट झटक चुके हैं।लेकिन हारिस विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के तरीके से विवादों में आ गए हैं।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक तीन मैच खेलकर वह कुल 10 विकेट झटक चुके हैं। लेकिन हारिस विकेट लेने के बाद जश्न मनाने के तरीके से विवादों में आ गए हैं। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से खेलने वाले हारिस ने विकेट लेने के बाद गला काटने का इशारा किया, जिसके बाद लोग भड़क गए हैं।

हारिस ने सिडनी थंडर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 24 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और अपनी गेंदबाजी के सबको अपनी ओर आकर्षिक किया, लेकिन वह अपने जश्न मनाने के तरीके से लोगों के निशाने पर आ गए हैं और लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐतराज जताया है।

इस मैच में हारिस रऊफ की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेलबर्न स्टार्स ने सिडनी थंडर को 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 142 रनों पर रोक दिया। इसमें एलेक्‍स रॉस ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। हार‍िस रऊफ के अलावा ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने दो व‍िकेट हास‍िल क‍िए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न की टीम न‍िक लार्क‍िन के 65 और मार्कस स्‍टोइन‍िस के 58 रनों की पारी की मदद से 19.4 ओवर में सात व‍िकेट खोकर हास‍िल कर ल‍िया।

Open in app