बिग बैश लीग में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 26 रन से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सोमवार को खेले गए इस मैच में ऐडिलेड ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाए, ऐडिलेड के लिए कोलिन इनग्राम ने 68 और ट्रेविस हेड ने 58 रन की पारी खेली। इसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।
इस मैच को याद रखा जाएगा ऐडिलेड के फील्डरों बेन लाफलिन और जैक वेदराल्ड द्वारा साथ मिलकर लिए गए कैच के लिए। इस कैच को बाउंड्री पर लिए गए सबसे बेहतरीन कैचों में से एक माना जा रहा है। जीत के लिए मिले 174 रन के जवाब में राशिद खान की गेंद पर मेलबर्न के बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो जैक वेदराल्ड के हाथों कैच आउट हो गए। लेकिन इस कैच को वेदराल्ड ने जिस अंदाज में साथी खिलाड़ी बेन लाफलिन की मदद से लपका वह वाकई कमाल है।
राशिद खान की गेंद पर मेलबर्न के बल्लेबाज ब्रावो ने एक ऊंचा शॉट खेला और गेंद तेजी से बाउंड्री के बाहर बढ़ चली लेकिन बीच में ही ऐडिलेड के बेन लाफलिन आ गए और उन्होंने गेंद को कोच कर लिया लेकिन वह खुद को थाम नहीं पाए और बाउंड्री के बाहर जाने लगे।
लाफलिन ने गजब की सूझबूझ दिखाई और खुद बाउंड्री के बाहर जाने से पहले गेंद को मैदान की तरफ उछाल दिया। इसके बाद और भी बड़ा कमाल हुआ और ऐडलिडे के एक और फील्डर वेदराल्ड ने हवा में डाइव लगाते हुए गेंद को जमीन पर गिरने से पहले ही कैच कर लिया। इस शानदार कैच को देखकर हैरान कॉमेंटेटर्स भी कहने लगे, 'ये अब तक का सबसे बेहतरीन कैच है।'
लाफलिन और वेदराल्ड की जोड़ी ने बिग बैश लीग के इतिहास के सबसे यादगार कैचों में से एक पकड़ते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया।