VIDEO: आपस में टकरा गए बल्लेबाज, उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की ओर से मोहम्मद नबी ने 36 रन बनाए। उनके अलावा कैमरून ने 22 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन का स्कोर खड़ा किया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 31, 2019 01:16 PM2019-01-31T13:16:37+5:302019-01-31T13:19:09+5:30

Big Bash League 2018-19: Jonathan Cook bizarre run-out, Melbourne Renegades vs Sydney Thunder | VIDEO: आपस में टकरा गए बल्लेबाज, उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया

VIDEO: आपस में टकरा गए बल्लेबाज, उसके बाद जो हुआ, उसने सभी को हैरान कर दिया

googleNewsNext

ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने फैंस को हैरान कर दिया। ये मुकाबला 30 जनवरी को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स के बीच खेला जा रहा था। मेलबर्न ने सिडनी को जीत के लिए 141 रनों का लक्ष्य दिया। आखिरी ओवरों में सिडनी को जीत दिलाने की कोशिश में गुरिंदर संधू ने शॉट खेलकर रन चुराने की कोशिश की। हालांकि संधू अभी आधी पिच तक पहुंचे ही थे कि साथी खिलाड़ी जोनाथन कुक से टकरा गए। दरअसल ये तब हुआ, जब गेंद पकड़ने की कोशिश में हैरी गुरनी इन दोनों बल्लेबाजों के बीच आ गए। इससे बल्लेबाजों का संतुलन बिगड़ा और वो आपस में ही टकरा गए। इसके बाद गुरनी ने तसल्ली से बॉल को विकेटकीपर को दिया और कुक रन आउट हो गए।


बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न की ओर से मोहम्मद नबी ने 36 रन बनाए। उनके अलावा कैमरून ने 22 गेंदों में 5 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाए, जिसकी बदौलत टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। विपक्षी टीम की ओर से जोनाथन कुक, क्रिस जॉर्डन और फवाद अहमद ने 2-2 शिकार किए।

टारगेट का पीछा करते हुए सिडनी की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज शेन वॉट्सन (4) और जेसन सांगा (2) जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद फर्ग्यूसन ने 28, जबकि हॉल्ट ने 37 रन की पारी जरूर खेली, लेकिन टीम 19.1 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गई। मेलबर्न को 27 रन की इस जीत को दिलाने में केन रिचर्डसन (27/3) और कैमरून (17/2) का बखूबी योगदान रहा।

Open in app