भुवनेश्वर कुमार: सचिन को शून्य पर आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज, टी20 में कभी नहीं फेंकी नो बॉल

भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में 141 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। टी20 में भुवी ने 90 शिकार किए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टी20 में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है इसके अलावा वह टी20 में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंदबाज हैं।

By शिवेंद्र राय | Published: February 05, 2023 3:36 PM

Open in App
ठळक मुद्दे33 साल के हो गए भुवनेश्वर कुमारभुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैंसचिन को घरेलू क्रिकेट में शून्य पर आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं भुवनेश्वर

नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बेहतरीन स्विंग गेंदबाजों में शुमार किए जाने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का आज जन्मदिन है। 5 फरवरी 1990 को उत्तरप्रदेश के मेरठ में जन्मे भुवनेश्वर 33 साल के हो गए हैं। साल 2012 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत करने वाले भुवनेश्वर ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं जिनमें घरेलू क्रिकेट में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट करना भी शामिल है। सचिन को घरेलू क्रिकेट में कोई भी गेंदबाज कभी शून्य पर आउट नहीं कर सका।

जब भुवनेश्वर ने सचिन तेंदुलकर को शून्य पर आउट किया था तब उनकी उम्र मात्र 19 साल थी। इससे पहले एक वक्त ऐसा भी था जब  अंडर-17 टूर्नामेंट खेलने के लिए भुवी के पास जूते तक नहीं थे। भुवी का बचपन में सपना आर्मी में जाने का था लेकिन किस्मत उन्हें क्रिकेट के मैदान तक ले आई। साल 2008-09 के रणजी सीजन में उतर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए भुवनेश्वर ने सचिन को शून्य पर आउट किया। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर देखा ही नहीं।

 भुवनेश्वर कुमार ने दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।  भुवी ने उस मैच में 4 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। हालांकि वह मैच भारत 5 विकेट से हार गया था लेकिन उन्हेंने जैसी गेंदबाजी की थी उसे देखकर सबको अंदाजा हो गया कि ये खिलाड़ी विश्व स्तर पर चमकने वाला है।

भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट, 121 वनडे और 87 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 63 विकेट चटकाए हैं जबकि वनडे में 141 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। टी20 में भुवी ने 90 शिकार किए हैं। भुवनेश्वर कुमार ने टी20 में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी है इसके अलावा वह टी20 में सबसे ज्यादा मेडन फेंकने वाले गेंबबाज हैं। साल 2018 में भुवनेश्वर कुमार भारत के पहले ऐसे गेंदबाज बने थे जिन्होंने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 5 विकेट लिए हों।

इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनका पहला विकेट बोल्ड है। भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने टीम के लिए 115 मैचों में 130 विकेट लिए हैं। इस साल उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद का कप्तान भी बनाया जा सकता है।

टॅग्स :भुवनेश्वर कुमारभारतीय क्रिकेट टीमसचिन तेंदुलकरबीसीसीआई
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या