क्या IPL 2019 से हटेंगे भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ने खुद खोला राज

Bhuvneshwar Kumar: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि वर्ल्ड कप 2019 को ध्यान में रखते हुए वह आईपीएल में अपने वर्कलोड पर ध्यान देंगे

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 8, 2019 03:41 PM2019-03-08T15:41:29+5:302019-03-08T15:41:29+5:30

Bhuvneshwar Kumar hints to opt out of second part of IPL 2019 | क्या IPL 2019 से हटेंगे भुवनेश्वर कुमार, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज ने खुद खोला राज

भुवनेश्वर कुमार ने दिए आईपीएल के दूसरे हिस्से से आराम लेने के संकेत

googleNewsNext

वर्ल्ड कप 2019 को करीब देखते हुए भारत के अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल 2019 में ज्यादातर समय विश्राम लेने का फैसला ले सकते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने संकेत दिए हैं कि वह अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीलए के दूसरे हिस्से में आराम ले सकते हैं। 

इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के दौरान अपने बल्लेबाजों के वर्कलोड को लेकर चिंता जताई थी और उन्हें अपने कार्यभार प्रबंधन को लेकर स्मार्ट होने की बात कही थी।

भुवनेश्वर ले सकते हैं आईपीएल के दूसरे हिस्से से आराम

अब भुवनेश्वर कुमार ने भी वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल में वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर बयान दिया है। भुवी ने कहा, 'ये बात हमारे दिमाग में हैं। ये बात आईपीएल के पहले हिस्से के बाद आएगी, छह-सात मैचों के बाद, हम जान सकते हैं कि अब हमें दूसरे हिस्से में कैसे आगे बढ़ना है और वर्ल्ड कप के लिए फिट होने को लेकर क्या करना है।' 

भुवनेश्वर ने कहा कि अगर मैच के पहले उन्हें लगेगा कि उन्हें थकान है तो वह विश्राम ले लेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि गर फ्रेंचाइजी के दिमाग में भी भारतीय टीम का हित होगा। कोई भी खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले चोटिल नहीं होना चाहता है।

भुवनेश्वर ने कहा, 'यहां कोई भी चीज निश्चित नहीं है। हां, लेकिन कुछ दिमाग में है, अगर मुझे लगता है कि मैं थका हुआ हूं, तो हम आराम ले सकते हैं। हां ये निश्चित तौर पर फ्रेंचाइजी के हाथ में है। वे निश्चित तौर पर हर खिलाड़ी के साथ सहयोग करेंगे क्योंकि वर्ल्ड कप हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है और बीसीसीआई भी उनसे बात कर सकती है।' 

आईपीएल 2019 की शुरुआत 23 मार्च से चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले जाने वाले मैच से होगी। अभी आईपीएल के पहले दो हफ्तों का ही कार्यक्रम आया है। पूरा कार्यक्रम आम चुनावों की तारीखें तय होने के बाद जारी किया जाएगा।

Open in app