बीसीसीआई सचिव शाह ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिये एचएपी कप लांच किया

By भाषा | Updated: December 14, 2021 13:09 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर देश के दिव्यांग क्रिकेटरों के लिये समिति के गठन में भूमिका निभाने वाले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एचएपी कप का दूसरा सत्र लांच किया जो भारत में दिव्यांगों के लिये सबसे बड़ा टूर्नामेंट है ।

बीसीसीआई ने हाल ही में कोलकाता में हुई आमसभा की बैठक में समिति की गठन किया था ।

एचएपी कप पंचकूला में 28 से 31 दिसंबर के बीच होगा । इसका आयोजन हर साल भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ द्वारा सकारात्मकता और प्रसन्नता का संदेश प्रसारित करने के लिये किया जाता है ।

इस बार भी चार टीमों में शीर्ष खिलाड़ियों को बांटा गया है और राउंड रॉबिन आधार पर खेलने के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल खेलेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या