नई दिल्ली, 26 अप्रैल: शिखर धवन और स्मृति मंधाना का नाम अर्जुन अवॉर्ड के लिए भेजने के एक दिन बाद ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम खेल के सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न के लिए भेजा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इसके साथ ही पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का नाम द्रोणाचार्य अवॉर्ड और महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर का नाम प्रतिष्ठित ध्यानचंद लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए किया है।
सीओए प्रमुख विनोद राय ने द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए द्रविड़ को नामित किए जाने की पुष्टि की और कहा, 'हां, हमने सरकार को कई श्रेणियों में कई नॉमिनेशन भेजे हैं। राहुल द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई के नॉमिनी हैं।'
1991 से शुरू किए गए खेलों के सर्वोच्च सम्मान खेल रत्न से अब तक सिर्फ 34 खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है। अब तक सिर्फ दो क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को ही ये सम्मान मिला है। हर साल खेल दिवस यानी कि 29 अगस्त को खेल पुरस्कार दिए जाते हैं और स्पोर्ट्स कमिटी जुलाई में इन पुरस्कार विजेताओं के नामों पर अंतिम मुहर लगाती है।
विराट कोहली ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया था और उन्हें आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द इयर भी चुना गया था। विराट कोहली को आधुनिक क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 56 शतक लगाए हैं।
अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित किए गए 32 वर्षीय शिखर धवन ने 2013 में अपने टेस्ट डेब्यू में शतक लगाया था और अब वह तीनों फॉर्मेट्स में टीम इंडिया के नियमित सदस्य हैं। वहीं 21 वर्षीय युवा स्मृति मंधाना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर हैं और उन्होंने पिछले साल हुए महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया था। (पढ़ें: BCCI ने शिखर धवन और स्मृति मंधाना को अर्जुन अवॉर्ड के लिए किया नॉमिनेट)
वहीं लाइमटाइम अवॉर्ड के लिए नामित किए गए सुनील गावस्कर को टेस्ट इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिना जाता है। गावस्कर ने अपने करियर में 125 टेस्ट मैचों में 34 शतक की मदद से 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।