बीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए की जडेजा-बुमराह समेत इन चार क्रिकेटरों की सिफारिश

Arjuna Award: बीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड के लिए चार भारतीय क्रिकेटरों के नामों की सिफारिश की है, इनमें बुमराह, जडेजा समेत ये क्रिकेटर हैं शामिल

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 27, 2019 2:30 PM

Open in App
ठळक मुद्देबीसीसीआई ने अर्जुन अवॉर्ड 2019 के लिए चार क्रिकेटरों के नाम भेजेबीसीसीआई ने भेजे जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव के नामपूनम यादव अर्जुन अवॉर्ड 2019 के लिए नामित होने वाली एकमात्र महिला क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने शनिवार को चार भारतीय क्रिकेटरों मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और पूनम यादव की सिफारिश अर्जुन अवॉर्ड 2019 के लिए की है।  

मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह पिछले करीब 18 महीनों से भारतीय टेस्ट टीम के नियमित सदस्य रहे हैं। बुमराह वर्तमान में आईसीसी वनडे रैंकिंग में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। साथ ही शमी और बुमराह ने इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया में भारत की पहली टेस्ट सीरीज जीत में भी प्रमुख भूमिका निभाई थी। 

अर्जुन अवॉर्ड के लिए नामित बुमराह, शमी, जडेजा भारतीय वर्ल्ड कप टीम में

बुमराह, शमी और जडेजा तीनों ही संयोग से वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई भारतीय टीम में भी शामिल हैं। बुमराह और शमी के कंधों पर जहां भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण का दबाव होगा, तो वहीं जडेजा ऑलराउंडर की भूमिका में नजर आएंगे। 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस अवॉर्ड के लिए नामित चारों क्रिकेटरों में सबसे अनुभवी हैं। उन्होंने भारत के लिए 41 टेस्ट, 151 वनडे और 40 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।  उन्होंने टेस्ट में 1485 रन बनाने के साथ ही 192 विकेट लिए हैं, जबकि वनडे में 2035 रन बनाने के साथ 174 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 116 रन बनाने के साथ 31 विकेट लिए हैं।

वहीं 29 वर्षीय मोहम्मद शमी ने 40 टेस्ट में 144 विकेट, 63 वनडे में 113 विकेट और 7 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट लिए हैं।  दुनिया के नंबर एक वनडे गेंदबाज 25 वर्षीय बुमराह ने अपने 10 टेस्ट में 49 विकेट, 49 वनडे में 85 विकेट और 42 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 51 विकेट लिए हैं।

अर्जुन अवॉर्ड के लिए इस एकमात्र महिला क्रिकेटर के नाम की सिफारिश

अर्जुन अवॉर्ड के लिए बीसीसीआई द्वारा भेजे गए नामों में लेग स्पिनर पूनम यादव एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं। यादव लंबे समय से स्पिन गेंदबाजी आक्रमण में प्रमुख भूमिका निभाती रही हैं। उन्होंने भारत के लिए अब तक 41 वनडे और 54 टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट  मैच खेला है और इनमें क्रमश: 63, 74 और 3 विकेट लिए हैं।

अर्जुन अवॉर्ड भारतीय युवा मामलों और खेल मंत्रालय द्वारा खेल में उत्कृष्ट उपलब्धि को सम्मान देने के उद्देश्य से दिया जाता है। 1961 में शुरू हुए इस अवॉर्ड में 5 लाख रुपये नगद पुरस्कार दिया जाता है। 

टॅग्स :अर्जुन अवॉर्डबीसीसीआईजसप्रीत बुमराहरवींंद्र जडेजामोहम्मद शमी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या