वर्ल्ड कप 2019: अंबाती रायुडू ने '3डी चश्मे' के कमेंट से कसा चयन समिति पर 'तंज', BCCI ने दिया ये जवाब

Ambati Rayudu: अंबाती रायुडू के वर्ल्ड कप में चयन न होने को लेकर किए गए 3डी ग्लास वाले ट्वीट को लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि भावनाएं अभी प्रबल हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 17, 2019 5:59 PM

Open in App

वर्ल्ड कप 2019 के लिए चुनी गई टीम में न चुने जाने के महज 24 घंटे बाद अंबाती रायुडू ने एक ट्वीट के जरिए बीसीसीआई की चयन समिति पर तंज कसा था। 

15 अप्रैल को वर्ल्ड कप के घोषित टीम में बीसीसीआई ने अंबाती रायुडू की जगह ऑलराउंडर विजय शंकर पर भरोसा जताते हुए उन्हें भारत की 15 सदस्यीय टीम में मौका मिला है। 

वर्ल्ड कप टीम में न चुने जाने के बाद अंबाती रायुडू ने तंज के अंदाज में ट्वीट किया था, वर्ल्ड कप देखने के लिए अभी 3डी चश्मे का नया सेट ऑर्डर किया है।'

बीसीसीआई ने रायुडू के इस बयान पर ध्यान तो दिया है, लेकिन इस बात को देखते हुए कि चयन नीति की सीधी आलोचना नहीं हुई, उन्होंने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है। 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'हमने रायुडू ने जो कहा उस पर ध्यान दिया है। (लेकिन) इस समय भावनाएं चरम पर हैं, तो इसे स्वीकार करते हैं। इस बात पर निराशा हो सकती है और भावनाओं का इजहार भी हो सकता है, जब तक कि ये सीमा से बाहर न हो।' 

इस अधिकारी ने कहा, 'उन्हें इस निराशा से उबरने में कुछ वक्त लगेगा, और इसे समझा जा सकता है। प्रतिबंध की कोई जरूरत नहीं है। साथ ही वह हमारे स्टैंडबाय में शामिल हैं। अगर कोई चोटिल होता है, तो मौका होगा, वह जाएंगे।' 

इससे पहले बीसीसीआई ने बुधवार को अंबाती रायुडू और ऋषभ पंत के साथ ही नवदीप सैनी को वर्ल्ड कप के लिए भारत के स्टैंडबाय के तौर पर शामिल किया। 

बीसीसीआई ने कहा, 'चैंपियंस ट्रॉफी की तरह ही, हमारे पास तीन स्टैंडबाय हैं। ऋषभ पंत और अंबाती रायुडू पहले दो स्टैंडबाय हैं जबकि गेंदबाज की लिस्ट में (नवदीप) सैनी शामिल हैं। तो अगर कोई चोटिल होता है, तो जरूरत के अनुसार, इनमें से एक जाएगा।'

टॅग्स :अंबाती रायुडूआईसीसी वर्ल्ड कपबीसीसीआईविजय शंकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या