घरेलू मैचों की मेजबानी शुल्क को बढ़ा सकता है बीसीसीआई, राज्य संघों ने किया आग्रह

बोर्ड ने गैर अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच के दिनों के लिये मेजबानी शुल्क के रूप में टोकन राशि एक लाख रुपये प्रतिदिन निर्धारित की है।

By भाषा | Published: December 3, 2019 10:57 AM2019-12-03T10:57:58+5:302019-12-03T10:57:58+5:30

BCCI may hike hosting fee of domestic matches after states seek revision | घरेलू मैचों की मेजबानी शुल्क को बढ़ा सकता है बीसीसीआई, राज्य संघों ने किया आग्रह

घरेलू मैचों की मेजबानी शुल्क को बढ़ा सकता है बीसीसीआई, राज्य संघों ने किया आग्रह

googleNewsNext
Highlightsसौरव गांगुली की अगुवाई वाला बीसीसीआई घरेलू मैचों के मेजबानी शुल्क को बढ़ा सकता है।राज्य संघों ने बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक में इसमें संशोधन करने का आग्रह किया था।

सौरव गांगुली की अगुवाई वाला बीसीसीआई घरेलू मैचों के मेजबानी शुल्क को बढ़ा सकता है, क्योंकि राज्य संघों ने बोर्ड की 88वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में इसमें संशोधन करने का आग्रह किया था। इसके अलावा बीसीसीआई 60 साल की उम्र पूरी कर चुके 17 स्कोरर को सेवानिवृत करने के फैसले पर पुनर्विचार कर सकता है। रविवार को मुंबई में एजीएम के एक सदस्य ने यह मसला उठाया था।

एजीएम में मौजूद एक सदस्य ने पीटीआई से कहा, ‘‘बोर्ड ने गैर अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैच के दिनों के लिये मेजबानी शुल्क के रूप में टोकन राशि एक लाख रुपये प्रतिदिन निर्धारित की है। हमने इसमें संशोधन करने के लिये कहा और जिन दिनों मैच न हो उनके लिये भी शुल्क का प्रस्ताव रखा ताकि टीम के अभ्यास सत्र से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं और यात्रा से जुड़ी लागत की भरपायी हो सके।’’

वर्तमान घरेलू सत्र के शुरू होने पर 17 स्कोररों को जबर्दस्ती सेवानिवृत कर दिया गया जबकि उन्हें पूर्व में इसकी जानकारी भी नहीं दी गयी थी। सदस्य ने कहा, ‘‘इस बारे में बीसीसीआई ने कोई औपचारिक घोषणा नहीं की थी जिससे वे अधर में लटक गए, क्योंकि उन्होंने कभी ऐसा नहीं सोचा था। हम चाहते हैं कि बोर्ड कम से कम इस सत्र के लिये इस फैसले पर पुनर्विचार करे ताकि वे अपने भविष्य के लिये योजना बना सकें।’’

Open in app