बीसीसीआई ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अनोखे अंदाज में दिए सुझाव, धोनी, कोहली, रोहित की तस्वीरों से बताया कैसे बनें विजेता

BCCI guidelines: घातक कोरोना वायरस से निपटने के लिए लोगों को क्या करना चाहिए इसको लेकर बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर कई पोस्ट शेयर किए हैं

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 26, 2020 2:12 PM

Open in App
ठळक मुद्देघर के अंदर रहें, बाहर न घूमें, अपने हाथों को साफ और सुरक्षित रखें: बीसीसीआईअगर आपको बाहर निकलना है, तो दूरी बनाए रखें: बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए अपने ट्विटर हैंडल पर एक फ्रेंडली गाइड शेयर की है। कोरोना से निपटने के लिए भारत में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। 

भारत में कोरोना के मामलों में इजाफा होने के साथ ही, भारतीय क्रिकेटर्स लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। भारत में अब तक कोरोना संक्रमण के 600 से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 15 की मौत हो चुकी है। 

बीसीसीआई ने कई ट्वीट्स कर बताई कोरोना के खिलाफ जंग की गाइडलाइंस

बीसीसीआई ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर किए लगातार कई ट्वीट्स में भारतीय क्रिकेटर्स की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि घातक कोरोना वायरस से कैसे बचें और विजेता बनकर निकलें। 

बीसीसीआई द्वारा कोरोना से जंग के लिए ट्विटर पर शेयर इन गाइडलाइंड के मुताबिक लोगों से अपील की गई है, 'घर के अंदर रहें, बाहर न घूमें। अगर आपको बाहर निकलना है, तो दूरी बनाए रखें। सुनिश्चित करें कि आपके हाथ साफ और सुरक्षित हैं। घर के कामों में मदद करें। महत्वपूर्ण जानकारी सभी से साझा करें। साथ में विजेता बनें।'

कोरोना से निपटने के लिए बीसीसीआई के सुझाव

'जानकारी फैलाएं, घर पर रहें, सुरक्षित रहें'

'घर के अंदर रहें, बाहर न घूमें'

'अगर बाहर जाना पड़े, तो दूरी बनाएं रखें'

'सुनिश्चित करें कि आपके हाथ साफ और सुरक्षित हैं'

'घर के कामों में मदद करें'

'जरूरी जानकारी को हर किसी से साझा करें'

'कोरोना के खिलाफ ऐसे बनें विजेता'

इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा और कई अन्य स्टार क्रिकेटरों ने भी कोरोना के खिलाफ जंग के लिए लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की थी। 

टॅग्स :बीसीसीआईकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या