बीसीसीआई का नया फॉर्मूला, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ऐसे जीतेगी टेस्ट सीरीज

बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी ने इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बोर्ड ने मुद्दे को गंभीरता से लिया है और इसलिए ये फैसले लिए गए हैं।

By विनीत कुमार | Updated: March 11, 2018 13:09 IST2018-03-11T13:05:38+5:302018-03-11T13:09:08+5:30

bcci ceo rahul johri says india to play t20 and odi first before test series in england australia | बीसीसीआई का नया फॉर्मूला, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ऐसे जीतेगी टेस्ट सीरीज

विराट कोहली और मोहम्मद शमी

दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर टेस्ट सीरीज में हुए हश्र से सबक लेते हुए बीसीसीआई ने अब बड़ा फैसला लिया है। बीसीसीआई ने शनिवार को बताया कि अब टीम इंडिया किसी भी विदेशी दौरे पर टेस्ट सीरीज से पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी ताकि उसे वहां के माहौल में ढलने का पर्याप्त समय मिल सके। बीसीसीआई का यह फैसला इसलिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि हाल में टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद हालांकि वनडे और फिर टी20 भारत ने सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में लागू होगा नया फैसला

भारतीय टीम को इस साल इंग्लैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। बीसीसीआई के सीईए राहुल जौहरी ने इस बारे में चर्चा करते हुए कहा कि बोर्ड ने मुद्दे को गंभीरता से लिया है और इसलिए जब इस साल टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जाएगी तो पहले सीमित ओवरों का मैच खेलेगी ताकि खिलाड़ी वहां के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हो जाएं। (और पढ़ें- निदाहास ट्रॉफीः श्रीलंका से जैसे ही जीता बांग्लादेश, मुशफिकुर रहीम करने लगे 'नागिन डांस', वीडियो वायरल)

राहुल जौहरी ने कहा, 'टीम प्रबंधन से जो प्रतिक्रिया मिली, उस आधार पर हमने गंभीरता से चर्चा की। अब हमने फैसला लिया है कि जब टीम इंग्लैंड जाए तो पहले टेस्ट से पूर्व टीम को एक महीने का वक्त मिल जाए ताकि वे वहां के माहौल में ढल सकें। भारत पहले वहां छोटे फॉर्मेट का क्रिकेट खेलेगा और फिर हम टेस्ट सीरीज खेलेंगे।'

राहुल ने साथ ही कहा, 'अगली सर्दियों में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में होगी। यहां भी हमने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से इस बारे में बात कर ली है कि टीम इंडिया पहले सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद टेस्ट मैच होंगे।' (और पढ़ें- अब सभी रेसलिंग प्रतियोगिताओं के लिए 'आधार' होगा अनिवार्य, इसलिए उठाया गया कदम)

बीसीसीआई के सीईओ ने यह भी साफ किया जल्द ही भारतीय टीम के अगले पांच सालों के कार्यक्रम की सटीक लिस्ट तैयार की जाएगी। राहुल जौहरी के मुताबिक टीम इंडिया के इस नए कैलेंडर से यह सटीक जानकारी सभी के पास होगी कि किस समय टीम कहां होगी।

Open in app