धोनी क्यों हुए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर, बीसीसीआई अधिकारी ने खोला राज

MS Dhoni: एमएस धोनी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं किए जाने की वजह का खुलासा बीसीसीआई के एक अधिकारी ने किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 16, 2020 4:34 PM

Open in App
ठळक मुद्देधोनी को बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में नहीं चुने जाने के बारे में बता दिया थाधोनी पिछले छह महीनों से भारत के लिए कोई भी मैच नहीं खेले हैं

एमएस धोनी को बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा है कि इस स्टार खिलाड़ी को केंद्रीय अनुबंध सूची में उन्हें शामिल न किए जाने के बारे में पहले ही बता दिया गया था।

पीटीआई के मुताबिक, इस बारे में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, 'मैं ये स्पष्ट करता हूं कि बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने धोनी से बात की थी और उन्हें बता दिया था कि वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में क्या करने जा रहे हैं। उन्हें साफ तौर पर बता दिया गया था कि क्योंकि उन्होंने इस अवधि (सितंबर 2019 से अब तक) के दौरान कोई मैच नहीं खेला है, इसलिए उन्हें एक अवधि के लिए इसमें शामिल नहीं किया जा सकता है।'

बीसीसीआई ने बताई, धोनी को कॉन्ट्रैक्ट न दिए जाने की वजह

इस अधिकारी से ये पूछे जाने पर कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और सीईओ राहुल जोहरी में से, किसने धोनी से बात की थी? अधिकारी ने बताने से इनकार कर दिया। 

इस अधिकारी ने कहा, 'ये मत पूछिए कि किसने बात की थी। तथ्य ये है कि उनके जैसे कद के खिलाड़ी को ये बताए जाने की जरूरत होती है कि उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया जा रहा है और इसे उचित तरीके से किया जाना चाहिए।'

बीसीसीआई अधिकारी ने ये भी कहा कि अगर धोनी को ऑस्ट्रेलिया (अक्टूबर 2020, वर्तमान करार की अवधि खत्म होने पर) में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की टीम में या उससे पहले शामिल किया जाता है तो उन्हें कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता है। 

अधिकारी ने कहा, 'अभी एशिया कप होगा और अगर धोनी उसमें एक निश्चित मैच खेलते हैं तो वह स्वत: ही करार में शामिल हो जाएंगे। ऐसा नहीं है कि उन्हें बाहर किया गया है। ये सिर्फ इसलिए है क्योंकि वह इसके लिए क्वॉलीफाई नहीं करते क्योंकि वह खेले नहीं हैं।'

टॅग्स :एमएस धोनीबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या