बीसीसीआई ने किया अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान, जानिए किस टीम में खेलेगा कौन

Challenger Trophy: बीसीसीआई की जूनियर चयन समिति ने शनिवार को चैलेंजर ट्रॉफी अंडर-19 के लिए भारत की चार टीमों का ऐलान कर दिया है

By भाषा | Published: November 3, 2018 05:52 PM2018-11-03T17:52:50+5:302018-11-03T17:52:50+5:30

BCCI announces teams for U-19 Challenger Trophy | बीसीसीआई ने किया अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमों का ऐलान, जानिए किस टीम में खेलेगा कौन

बीसीसीआई ने अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिया किया ऐलान

googleNewsNext

नई दिल्ली, तीन नवंबर:बीसीसीआई ने आगामी अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए शनिवार को टीमों की घोषणा की।  

जूनियर चयन समिति की कोलकाता में हुई बैठक में इंडिया ब्लू, इंडिया रेड, इंडिया ग्रीन और इंडिया यलो टीमों का चयन किया गया। टूर्नामेंट 10 से 16 नवंबर तक लखनऊ में होगा। 

चैलेंजर ट्रॉफी के लिए टीमें इस प्रकार हैं: 

इंडिया ब्लू: प्रदोष रंजन पॉल (कप्तान), कामरान इकबाल, स्वास्तिक सामेल, इरफान अली, यारा संदीप, आकाश राज, ध्रुव जुरेल, एएस संधू, अरुण मोझी, प्रशांत कुमार भाटी, त्रिलोक नाग, रवि बिश्नोई, मंधार महाले, हेंगेगेकर। 

इंडिया रेड: वेदांत मूरकर (कप्तान), वाय जायसवाल, अर्जुन आजाद, शाश्वत रावत, नयन चव्हाण, अभिषेक सेल्वा कुमार, एस वी जोशी, वेंकटेश एम, हर्ष दुबे, ए एम सिंह, सुशांत मिश्रा, पीयूष कुमार सिंह, किशन कुमार, हर्ष राज।

इंडिया ग्रीन: नीतीश कुमार रेड्डी (कप्तान), वैभव शर्मा, आर्यन सेठी, निहाल वढेरा, एसए आहूजा, ऋषभ चौहान, वत्सल, अथर्व अंकोलेकर, आर ए चौधरी, मनीष बब्बरवाल, अनिरूद्ध चौधरी, अथर्व पुजारी, रोहित दत्तात्रेय, मनीषी। 

इंडिया यलो: शुभांग हेगड़े (कप्तान), ठाकुर तिलक वर्मा, डी आर गजराज, प्रियांश आर्य, वरुण गौड़, शुभम शत्रुजीत, सोनू यादव, राहुल चडरोल, अमित शुक्ला, जयमीत पटेल, टेकन, प्रभात मौर्य, प्रयास रे बर्मन, दुर्गा कुमार ।

Open in app