BCCI ने विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत में जारी की भारत की ये खास जर्सी, कोहली ने कहा, 'असली हीरो'

Abhinandan Varthaman: बीसीसीआई ने इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन की वतन वापसी पर उनके सम्मान में एक विशेष जर्सी जारी की है, कोहली ने भी किया सैल्यूट

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 02, 2019 10:33 AM

Open in App

इंडियन एयरफोर्स के पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना की कैद में दो दिन रहने के बाद वाघा-अटारी बॉर्डर से होते हुए भारत पहुंचे। 

अपने बहादुर विंग कमांडर अभिनंदन के स्वागत के लिए पूरा देश बेसब्री से शुक्रवार को पूरे दिन इंतजार करता रहा। हजारों भारतीय वाघा-अटारी बॉर्डर पर अभिनंदन के स्वागत के लिए पहुंचे थे। 

अभिनंदन की स्वदेश वापसी पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भी उनके सम्मान में एक विशेष जर्सी जारी की।बीसीसीआई ने अभिनंदन के नाम वाली टीम इंडिया की जर्सी जारी करते हुए ट्वीट किया, 'आपने आसमान में राज किया और हमारे दिलों पर भी। आपकी बहादुरी और सम्मान आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।' #WelcomeHomeAbhinandan #TeamIndia

वहीं टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अभी अभिनंदन की बहादुरी को सलाम करते हुए उन्हें असली हीरो बताया। कोहली ने ट्वीट किया, 'असली हीरो, मैं आपको सलाम करता हूं। जय हिंद।'

विंग कमांडर अभिनंदन का मिग-21 विमान बुधवार को पाकिस्तानी फाइटर प्लेन एफ-16 को मार गिराने के दौरान पीओके में क्रैश हो गया था। अभिनंदन को पैराशूट से पीओके में लैंड करना पड़ा था, जहां उन्हें पाकिस्तानी सेना ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद दो दिन पाकिस्तान सेना की कैद में रहने के बाद शुक्रवार को अभिनंदन की वतन वापसी हुई।

हालांकि शुक्रवार को करीब चार घंटे की देरी के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को रात करीब 9.20 मिनट पर वाघा-अटारी बॉर्डर पर भारतीय एयरफोर्स को सौंपा था। 

टॅग्स :अभिनंदन वर्तमानबीसीसीआईविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या