आलोचनाओं के बाद बदला पाकिस्तानी गेंदबाज के जश्न का अंदाज, करने लगा आदाब, देखें वीडियो

Haris Rauf: पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रऊफ ने गले काटने वाले जश्न को लेकर हुई आलोचना के बाद विकेट लेने के बाद जश्न का अंदाज बदल दिया

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: January 9, 2020 14:32 IST2020-01-09T14:32:31+5:302020-01-09T14:32:31+5:30

BBL: Pakistan pacer Haris Rauf brings out adaab celebration After criticism for throat-slashing celebration | आलोचनाओं के बाद बदला पाकिस्तानी गेंदबाज के जश्न का अंदाज, करने लगा आदाब, देखें वीडियो

बिग बैश लीग में आदाब के अंदाज में जश्न मनाते नजर आए हारिस रऊफ

Highlightsहारिस रऊफ के गला काटने वाले जश्न की हुई थी आलोचनाहारिस रऊफ ने 8 जनवरी को ली बिग बैश लीग में हैट-ट्रिक

पाकिस्तान के अनकैप्ड तेज गेंदबाज हारिस रऊफबिग बैश लीग 2019 में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए अपना जलवा दिखा रहे हैं। रऊफ ने बुधवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में हैट-ट्रिक लेते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। 

लेकिन इस मैच में हैट-ट्रिक के बाद 26 वर्षीय रऊफ अलग ही अंदाज में जश्न मनाते नजर आए। दरअसल, इससे पहले रऊफ की विकेट लेने के बाद 'गला काटने' वाले जश्न की को लेकर काफी आलोचना हुई थी और सोशल मीडिया में फैंस ने इस जश्न को गैरजरूरी बताया था। 

बदला हारिस रऊफ के जश्न का अंदाज

इस अलोचना के बाद रऊफ सिडनी थंडर के खिलाफ मैच में 'आदाब' करते हुए विकेट का जश्न मनाते नजर आए। 

हारिस रऊफ ने बताया हैट-ट्रिक को खास

बुधवार को बीबीएल में हैट-ट्रिक लेने के बाद रऊफ ने कहा, 'स्वप्निल मैच, मैन ऑफ मैच और हैट-ट्रिक ली। यहां खेलकर उत्साहित हूं, ये दुनिया के सर्वश्रेष्ठ मैदानों में से एक है। मेरा परिवार खुश है। लाहौर कलंदर्स ने मेरा समर्थन किया। अकिब जावेद ने मेरे साथ काफी काम किया।' 

रऊफ के दमदार प्रदर्शन से पाकिस्तानी टीम के कोच वकार यूनिस भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए और उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'शानदार प्रदर्शन हारिस रऊफ, अच्छा प्रदर्शन जारी रखिए, निकट भविष्य में आपके साथ काम करने की उम्मीद है।'

हारिस रऊफ बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अब तक चार मैचों में 13 विकेट ले चुके हैं। वह बीबीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

Open in app