पाकिस्तान का वो 'डॉन ब्रैडमैन', जिसकी बराबरी नहीं कर सका कोई भी एशियाई बल्लेबाज

आईसीसी ने 2020 के ICC Hall of Fame 2020 का ऐलान कर दिया है, जिसमें जैक कैलिस, जहीर अब्बास समेत महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर का नाम शामिल है...

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: August 23, 2020 06:49 PM2020-08-23T18:49:52+5:302020-08-23T21:56:17+5:30

Batting legend Zaheer Abbas inducted to ICC Hall of Fame along with Lisa Sthalekar | पाकिस्तान का वो 'डॉन ब्रैडमैन', जिसकी बराबरी नहीं कर सका कोई भी एशियाई बल्लेबाज

जहीर अब्बास अपने जमाने में 'रन मशीन' के निकनेम से मशहूर रहे।

googleNewsNext
HighlightsICC Hall of Fame 2020 का ऐलान।पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जहीर अब्बास को भी किया गया सम्मानित।'एशियाई ब्रैडमैन' के नाम से मशहूर जहीर अब्बास।

ICC Hall of Fame 2020: दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जॉक कैलिस, पाकिस्तान के महान बल्लेबाज जहीर अब्बास और पुणे में जन्मी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई महिला कप्तान लिसा स्टालेकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। 

आईसीसी ने किया वर्चुअल समारोह का आयोजन

आईसीसी ने कोविड-19 महामारी के कारण वर्चुअल समारोह का आयोजन किया। इसमें कैलिस के अलावा लंबे समय तक उनके साथी रहे शॉन पोलाक और भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने भी हिस्सा लिया। 

जहीर अब्बास ने पाकिस्तान की तरफ से 78 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं।
जहीर अब्बास ने पाकिस्तान की तरफ से 78 टेस्ट और 62 वनडे मैच खेले हैं।

फर्स्ट क्लास में कोई एशियाई बल्लेबाज नहीं सानी

आईसीसी हॉल ऑफ फेम- 2020 में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज जहीर अब्बास को भी शामिल किया गया है, जिन्हें 'एशियाई ब्रैडमैन' कहा जाता है। जहीर अब्बास ने पाकिस्तान की तरफ से 78 टेस्ट मैचों में 5062 रन और 62 वनडे में 2572 रन बनाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर में 100 या इससे ज्यादा शतक जमाने वालों की लिस्ट में एक ही एशियाई बल्लेबाज जहीर अब्बास का नाम शामिल है।

जैक कैलिस को इस वजह से किया गया शामिल

क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 1995 से लेकर 2014 तक 166 टेस्ट, 328 वनडे और 25 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। यह 44 वर्षीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टेस्ट (13,289 रन) और वनडे (11,579 रन) में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इसके अलावा तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट में 292 और वनडे में 273 विकेट हासिल किए।

जैक कैलिस, लिसा स्टालेकर और जहीर अब्बास।
जैक कैलिस, लिसा स्टालेकर और जहीर अब्बास।

ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर लिसा स्टालेकर भी सम्मानित

वहीं लिसा स्टालेकर ने आस्ट्रेलिया की तरफ से आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला क्रिकेटर स्टालेकर साल 2005 और 2013 में वनडे विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा रही हैं। वहीं 2010 और 2012 में वह टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहीं। लिसा वनडे में 1000 रन और 100 विकेट लेने वाली पहली महिला क्रिकेटर हैं।

Open in app