बांग्लादेशी फैंस ने हैक की विराट कोहली की वेबसाइट, एशिया कप फाइनल के 'इस फैसले' पर जताई नाराजगी

Virat Kohli website: बांग्लादेशी फैंस ने एशिया कप फाइनल में मिली हार पर गुस्सा दिखाते हुए विराट कोहली की वेबसाइट हैक कर ली

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 3, 2018 10:49 IST2018-10-03T10:40:04+5:302018-10-03T10:49:39+5:30

Bangladeshi fans hack Virat Kohli website, miffed with liton das dismissal in asia cup final | बांग्लादेशी फैंस ने हैक की विराट कोहली की वेबसाइट, एशिया कप फाइनल के 'इस फैसले' पर जताई नाराजगी

विराट कोहली

नई दिल्ली, 03 अक्टूबर: एशिया कप फाइनल में भारत के हाथों मिली शिकस्त से तिलमिलाए बांग्लादेशी फैंस ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की बेवसाइट हैक कर ली। साइबर सिक्योरिटी ऐंड इंटेलिजेंस (CSI) ने एशिया कप फाइनल में 'गलत निर्णय' का आरोप लगाते हुए कोहली की आधिकारिक वेबसाइट शनिवार को हैक कर ली। 

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली की साइट हैक करने की प्रमुख वजह एशिया कप फाइनल में 117 गेंदों में 121 रन की जोरदार शतकीय पारी खेलने वाले लिटन दास के धोनी के हाथों स्टंप आउट दिए जाने को माना जा रहा है। 

इस फैसले को लेकर बांग्लादेशी  फैंस ने सोशल मीडिया में काफी नाराजगी जताई थी। बांग्लादेशी फैंस का आरोप है कि लिटन दास का पैर क्रीज की लाइन पर था और उन्हें गलत आउट दिया गया, जिसकी वजह से बांग्लादेश हार गया।

लिटन दास के फैसले को लेकर नाराजगी जताने के लिए हैकर्स ग्रुप ने विराट कोहली की वेबसाइट हैक कर ली, जबकि वह इस टूर्नामेंट में खेले भी नहीं थे। हैकर्स ने कोहली की साइट हैक करने के बाद उस पर तीन तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें लिटन दास के आउट होने के फैसले पर नाराजगी जताते हुए आईसीसी और भारतीय क्रिकेट टीम से सवाल पूछा गया है और कहा गया है कि क्या अब क्रिकेट जेंटलमैन गेम नहीं रह गया है। 

भारत ने 28 सितंबर को यूएई में खेले गए एशिया कप फाइनल में आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराते हुए सातवीं बार एशिया कप जीत लिया। बांग्लादेश की टीम लिटन दास की 121 रन की पारी के बावजूद 222 रन पर सिमट गई, इसके जवाब में भारत ने कप्तान रोहित शर्मा के 48, दिनेश कार्तिक के 37 और एमएस धोनी के 36 रन की बदौलत आखिरी गेंद पर खिताब जीत लिया था।

Open in app