Bangladesh vs Sri Lanka Live T20 World Cup 2024: 2 दिन और 4 उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान, कनाडा ने आयरलैंड, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

Bangladesh vs Sri Lanka Live Score, T20 World Cup 2024: कप्तान राशिद खान और बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के चार-चार विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप ग्रुप सी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: June 8, 2024 10:17 IST2024-06-08T10:07:01+5:302024-06-08T10:17:59+5:30

Bangladesh vs Sri Lanka Live T20 World Cup 2024 2 days 4 upsets America VS Pakistan, Canada VS Ireland, Afghanistan VS New Zealand Bangladesh beats Sri Lanka | Bangladesh vs Sri Lanka Live T20 World Cup 2024: 2 दिन और 4 उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान, कनाडा ने आयरलैंड, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

Bangladesh vs Sri Lanka Live T20 World Cup 2024: 2 दिन और 4 उलटफेर, अमेरिका ने पाकिस्तान, कनाडा ने आयरलैंड, अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया

googleNewsNext
HighlightsBangladesh vs Sri Lanka Live Score, T20 World Cup 2024: कल अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर शुरुआत की।Bangladesh vs Sri Lanka Live Score, T20 World Cup 2024: कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर उलटफेर किया।Bangladesh vs Sri Lanka Live Score, T20 World Cup 2024: बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराया।

Bangladesh vs Sri Lanka Live Score, T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप में उतार-चढ़ाव तेजी से हो रहा है। 2 दिन में 4 मैच में उलटफेर हो गया। कल अमेरिका ने पाकिस्तान को हराकर शुरुआत की। रात होते-होते कनाडा ने आयरलैंड को 12 रन से हराकर उलटफेर किया। कनाडा ने टी20 विश्व कप में अपनी पहली और टेस्ट खेलने वाले देश के खिलाफ खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दूसरी जीत दर्ज की। आज सुबह दो फेरबदल हुए। अफगानिस्तान टीम ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराकर धमाल किया। बांग्लादेश ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को दो विकेट से हराया। कप्तान राशिद खान और बायें हाथ के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी के चार-चार विकेट की मदद से अफगानिस्तान ने टी20 विश्व कप ग्रुप सी के मुकाबले में न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया।

रिशाद हुसैन के तीन विकेट के दम पर बांग्लादेश ने गत चैम्पियन श्रीलंका को टी20 विश्व कप ग्रुप डी के मैच में दो विकेट से हरा दिया। गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश ने श्रीलंका को 20 ओवर में नौ विकेट पर 124 रन पर रोक दिया। रिशाद ने 22 रन देकर तीन और मुस्ताफिजूर रहमान ने 17 रन देकर तीन विकेट लिये। तौहीद ह्र्दय ने 20 गेंद में 40 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को एक ओवर बाकी रहते जीत दिलाई।

जीत के लिए 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 2021 उपविजेता न्यूजीलैंड टीम 15 . 2 ओवर में 75 रन पर आउट हो गई। उसके दो ही बल्लेबाज ग्लेन फिलिप (18) और मैट हेनरी (12) दोहरे अंक तक पहुंच सके। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल खिताब जीत चुके रहमानुल्लाह गुरबाज ने 56 गेंद में 80 रन बनाये । वहीं इब्राहिम जदरान ने 41 गेंद में 44 रन जोड़े। 

Open in app