फैंस से मारपीट के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान को मिली ये सजा

शब्बीर ने ढाका मेट्रोपोलिस टीम के खिलाफ राजशाही डिविजंस नेशनल क्रिकेट लीग मुकाबले के दौरन एक प्रशंसक पर हमला किया था और साथ ही साथ मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार भी किया था।

By IANS | Updated: January 2, 2018 15:34 IST2018-01-02T15:32:00+5:302018-01-02T15:34:08+5:30

bangladesh sabbir rahman contract ended for assaulting fan | फैंस से मारपीट के बाद बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान को मिली ये सजा

शब्बीर रहमान का बांग्लादेश के साथ करार खत्म

प्रथम श्रेणी मैच के दौरान एक प्रशंसक पर हमला करने को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बल्लेबाज शब्बीर रहमान के साथ करार खत्म कर दिया गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को यह फैसला सुनाया। वेबसाइट क्रिकइंफो के मुताबिक शब्बीर पर 20 लाख टका का जुर्माना भी लगाया गया है। अगले छह महीने तक शब्बीर घरेलू क्रिकेट में भी नहीं खेल सकेंगे।

बीसीबी के केंद्रीय करार में शब्बीर बी श्रेणी में आते थे। वह बांग्लादेश के पहले ऐसे क्रिकेट खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस तरह की सजा दी गई है। सोमवार को अनुशासन समिति की बैठक के बाद बीसीबी के अध्यक्ष नजमुल हसन ने शब्बीर के खिलाफ यह फैसला सुनाया। 

शब्बीर ने ढाका मेट्रोपोलिस टीम के खिलाफ राजशाही डिविजंस नेशनल क्रिकेट लीग मुकाबले के दौरन एक प्रशंसक पर हमला किया था और साथ ही साथ मैच रेफरी के साथ दुर्व्यवहार भी किया था। शब्बीर ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।
 

Open in app