बांग्लादेश का श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला

By भाषा | Updated: May 25, 2021 12:53 IST

Open in App

ढाका, 25 मई (एपी) बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

बांग्लादेश ने पहले मैच में 33 रन से जीत दर्ज करने वाली टीम में दो बदलाव किये हैं। उसने तास्किन अहमद की जगह बायें हाथ के तेज गेंदबाज शोरिफुल इस्लाम को पदार्पण का मौका दिया है जबकि मोहम्मद मिथुन के स्थान पर आलराउंडर मोसादेक हुसैन को अंतिम एकादश में शामिल किया है।

श्रीलंका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। यह श्रृंखला विश्व कप 2023 के लिये क्वालीफाई करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिये महत्वपूर्ण है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या